भागलपुर में चुनाव जीतते ही वार्ड सदस्य ने उठायी राइफल, धांय-धांय चलीं गोलियां, फायरिंग से गूंजा इलाका

भागलपुर जिले में हर्ष फायरिंग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कहलगांव में वार्ड सदस्य का चुनाव जीतने के बाद निर्वाचित मणिकांत मंडल ने जीत के जश्न में राइफल लेकर कई राउंड फायरिंग की है. सोशल मीडिया पर फायरिंग करते वार्ड सदस्य का वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2022 8:09 PM

भागलपुर. भागलपुर जिले में हर्ष फायरिंग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कहलगांव में वार्ड सदस्य का चुनाव जीतने के बाद निर्वाचित मणिकांत मंडल ने जीत के जश्न में राइफल लेकर कई राउंड फायरिंग की है. सोशल मीडिया पर फायरिंग करते वार्ड सदस्य का वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद भागलपुर एसएसपी बाबूराम ने कार्रवाई की बात कही है.

वार्ड 4 के निर्वाचित वार्ड सदस्य हैं मणिकांत मंडल

कहलगांव नगर परिषद के वार्ड 4 के निर्वाचित वार्ड सदस्य मणिकांत मंडल के घर जीत का जश्न था. इस दौरान जहां डीजे की धुन पर उनके समर्थक डांस कर रहे थे, वहीं मणिकांत मंडल हाथ में राइफल लेकर एक के बाद कई राउंड फायरिंग करते दिखे. मणिकांत मंडल ने जीत का जश्न ऐसे मनाया कि अब पुलिस उनपर कार्रवाई करने की बात कर रही है.

घरों के छतों पर भी खड़े दिख रहे लोग

वायरल वीडियो में साफ दिखता है कि जीत की खुशी में डीजे पर उनके समर्थक नाच रहे थे और निर्वाचित वार्ड सदस्य फायरिंग कर रहे थे. जहां फायरिंग की गयी, वहां लोगों की भारी भीड़ जमा थी. वीडियो में घरों के छतों पर भी लोग खड़े दिख रहे हैं. ऐसे में थोड़ी सी लापरवाही, किसी की जान ले सकती थी. वीडियो सामने आने के बावजूद अब तक उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं की गयी. हालांकि भागलपुर एसएसपी बाबूराम ने इस मामले में कार्रवाई की बात कह रहे हैं.

‘स्पीडी ट्रायल से होगी कार्रवाई’

इस संबंध में जब पुलिस अधिकारियों से सवाल किया गया तो वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने कहा थोड़ी सी चूक से बड़ी घटना घटित हो सकती थी. इसको लेकर जांच की जाएगी, दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी, जो व्यक्ति राइफल से गोलियां चला रहा है, उस पर स्पीडी ट्रायल चलाकर कार्रवाई करते हुए सख्त से सख्त सजा दी जाएगी.

Next Article

Exit mobile version