Bihar News: ठंड की दस्तक के साथ ऊनी कपड़ों का बाजार गर्म, पिछले वर्ष की तुलना में इस साल 30 प्रतिशत महंगा

Bihar News इस बार भी ठंड में ऊनी कपड़े के कारोबार ठंड पड़ने के साथ शुरू हो गये हैं. नाजो रेडीमेड के प्रोपराइटर मो चांद ने कहा कि ऊनी कपड़े के दामों में 30 प्रतिशत तक वृद्धि हुई है

By Prabhat Khabar News Desk | November 17, 2021 11:34 AM

गया. ठंड शुरू होने के साथ ऊनी कपड़े का बाजार गर्म होने लगा है. आमलोगों की जरूरतों को देखते हुए शहर की स्थायी दुकानों के अलावा केपी रोड, चौक सहित अन्य प्रमुख फुटपाथों पर दर्जनों अस्थायी दुकानें भी कारोबारियों द्वारा लगा दी गयी हैं. इन दुकानों से लोगों ने अपनी आर्थिक क्षमता व जरूरतों के अनुसार गर्म कपड़ों की खरीदारी भी शुरू कर दी है.

मंगलवार को केपी रोड में गर्म कपड़े का काफी अच्छा कारोबार होने की बात इससे जुड़े कारोबारियों द्वारा बतायी गयी. गर्म कपड़े के खुदरा कारोबारी मो रेहान ने बताया कि पेट्रोलियम पदार्थों के दामों में हुई वृद्धि व ट्रांसपोर्ट का किराया बढ़ने से इस बार बीते वर्ष की तुलना में ऊनी कपड़े के दामों में 30 प्रतिशत तक की वृद्धि हो गयी है. लोगों की आवश्यक जरूरत होने के कारण महंगे होने के बाद भी कारोबार पर अब तक कोई असर नहीं पड़ा है.

सामान्य वर्षों की तरह इस बार भी ठंड में ऊनी कपड़े के कारोबार ठंड पड़ने के साथ शुरू हो गये हैं. नाजो रेडीमेड के प्रोपराइटर मो चांद ने कहा कि ऊनी कपड़े के दामों में 30 प्रतिशत तक वृद्धि हुई है, जबकि जैकेट बीते वर्ष की तुलना में इस बार 20 प्रतिशत तक महंगे हो गये हैं. उन्होंने कहा कि इस बार भी अधिकतर युवाओं की पहली पसंद जैकेट ही बन रही है.

Posted by: Radheshyam Kushwaha

Next Article

Exit mobile version