मार्च से पहले पूरा नहीं हो पायेगा पटना एयरपोर्ट के नये टर्मिनल का काम, जानें अब तक कितना हुआ है निर्माण
काम में लगे लोगों का भी कहना है कि 80 फीसदी निर्माण पूरा हो गया है. यहां जितना काम बचा है उसे पूरा होने में तीन माह का वक्त लग सकता है. ऐसे में 20-25 मार्च तक पूरी तरह से यह टर्मिनल तैयार कर दिया जायेगा. मार्च के अंत तक इस नये टर्मिनल से परिचालन शुरू हो जायेगा.
पटना. पटना एयरपोर्ट का नया टर्मिनल भवन अब शहरवासियों को जल्द ही देखने को मिलेगा. इस भवन के निर्माण में तमाम आधुनिक तरीकों और तकनीकों का प्रयोग किया जा रहा है. वैसे पटना एयरपोर्ट टर्मिनल का काम बेहद धीमा चल रहा है. रफ्तार अगर इतनी भर रही तो अगले साल मार्च से पहले इसका निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सकता है. काम में लगे लोगों का भी कहना है कि 80 फीसदी निर्माण पूरा हो गया है. यहां जितना काम बचा है उसे पूरा होने में तीन माह का वक्त लग सकता है. ऐसे में 20-25 मार्च तक पूरी तरह से यह टर्मिनल तैयार कर दिया जायेगा. मार्च के अंत तक इस नये टर्मिनल से परिचालन शुरू हो जायेगा. सूत्रों की मानें, तो पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा इसका उद्धाटन होने की संभावना है.
टर्मिनल भवन का 85 फीसदी सिविल वर्क पूरा
अब तक हुए निर्माण कार्य में नये टर्मिनल भवन का 85 फीसदी सिविल वर्क शामिल है. फरवरी के मध्य तक इसे 100 फीसदी पूरा कर लिया जायेगा. उसके बाद डेंटिंग-पेंटिंग और सजाने का काम शुरू होगा और मार्च के मध्य तक इसे पूरा करने का प्रयास किया जायेगा. पार्किंग के छह मंजिले भवन का निर्माण 100 फीसदी पूरा हो गया है और अब यहां पार्किंग सुविधाएं विकसित करने के लिए एजेंसी इन्फ्रास्ट्रक्चर बनाने का काम कर रही है. इसमें भी एक माह का वक्त लग सकता है.
Also Read: बिहार में त्योहारों के बाद अब लगन को लेकर बढ़ी भीड़, महाबोधि समेत कई ट्रेनों में सीटें फुल
ट्रैवेलेटर लगाने का काम शुरू
पार्किंग से नये टर्मिनल तक पहुंचने के लिए रैंप का 100 फीसदी सिविल वर्क पूरा कर लिया गया है. अब वहां ट्रैवेलेटर लगाने का काम किया जा रहा है. इससे यात्री पार्किंग में गाड़ी पार्क कर वहां से टर्मिनल भवन के दूसरे तल्ले तक पहुंच पायेंगे, जहां बाहर जाने वाले यात्रियों के लिए डिपार्चर सेक्शन स्थित होगा. रैंप की दोनों ओर ग्लास भी लगाया जायेगा, ताकि ट्रैवेलेटर से आते-जाते लोग पटना एयरपोर्ट के परिसर व आसपास का नजारा देख सकें. इसे भी मार्च के मध्य तक पूरा कर लिया जायेगा. जानकारी के मुताबिक, इस दो मंजिले भवन में अब तक फाउंडेशन, बेसमेंट, ग्राउंड फ्लोर और फर्स्ट फ्लोर का कार्य पूरा हो गया है और साथ ही उस एप्रोच फ्लाइओवर का भी काम पूरा हो चुका है, जिसके माध्यम से लोग डिपार्चर फ्लोर तक जा सकेंगे. इन सभी कार्यों के बाद टर्मिनल भवन को अंतिम रूप देने का कार्य शुरू हो चुका है, जिसमें तकरीबन तीन से चार महीने लगेंगे. यह भवन अगले वर्ष मार्च अंत तक या अप्रैल तक पूरी तरह बन कर तैयार हो जायेगा.
दिसंबर 2022 तक पूरा होना था
इस भवन के कंक्रीट स्ट्रक्चर के बाद, इसके ऊपर स्टील ट्रश का स्ट्रक्चर बना कर उसे बेहतर लुक दिया जा रहा है. साथ ही मेटलिक शीट का इस्तेमाल कर रूफ टॉप का निर्माण भी किया जा रहा है, जो टर्मिनल भवन को भव्य रूप देगा. खूबसूरत टाइल्स से फ्लोरिंग की जायेगी. उसके बाद बिजली की वायरिंग और फॉल्स सिलिंग का काम होगा. अंत में प्लास्टर ऑफ पेरिस से दीवार बनाने और उसकी पेंटिंग का काम होगा. इसमें मिथिला पेंटिंग का भी इस्तेमाल होगा. 1209 करोड़ की लागत से बन रहे इस भवन से दिसंबर 2022 तक पूरा होना था. लेकिन, कोरोना महामारी की वजह से निर्माण में थोड़ी देर हो गई.
तकरीबन 50 लाख यात्रियों की सालाना क्षमता
इस एयरपोर्ट के नये टर्मिनल भवन, जिसकी सालाना क्षमता तकरीबन 50 लाख यात्रियों की है. उसका निर्माण कार्य वर्ष 2019 के दिसंबर में शुरू हुआ था. इस भवन को साल 2022 के दिसंबर तक पूरा कर लेने का लक्ष्य था, लेकिन उसके बाद कोरोना आ जाने से इसके काम की गति में थोड़ी कमी आ गई. पहले इसके पूरा होने की संभावित तिथि जुलाई 2023 थी और फिर दिसंबर 2023 बतायी गयी थी. लेकिन,अब पटना एयरपोर्ट का नया टर्मिनल भवन वर्ष 2024 के अप्रैल महीने तक पूरा होने की उम्मीद है.