PMCH में खाली स्थान पर बिल्डिंग बनाने का काम शुरू, पहले चरण में तोड़े जायेंगे ये वार्ड
पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बनने जा रहे 5462 बेडों के नये भवन का शिलान्यास होने के बाद बहुमंजिली बिल्डिंग बनाने की कवायद शुरू होने जा रही है.
आनंद तिवारी, पटना. पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बनने जा रहे 5462 बेडों के नये भवन का शिलान्यास होने के बाद बहुमंजिली बिल्डिंग बनाने की कवायद शुरू होने जा रही है. पहले चरण में पीएमसीएच के कॉटेज, कैदी वार्ड और लावारिस वार्ड को तोड़ा जायेगा. खाली स्थान पर बिल्डिंग बनाने का काम शुरू होगा.
कैदी वार्ड में इलाज करा रहे सभी कैदियों को परिसर में बने अधीक्षक आवास में शिफ्ट किया जायेगा. अस्पताल प्रशासन की मानें, तो पुराना भवन तोड़ने की कवायद अगले दो से तीन दिन में शुरू कर दी जायेगी.
आवास में बढ़ायी जायेगी सुरक्षा
कैदी वार्ड की तरह अधीक्षक आवास को बनाया जायेगा. मेन इंट्री गेट व सेकेंड इंट्री गेट पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम रहेगा. पटना पुलिस के अलावा पीएमसीएच के सुरक्षा गार्डों को भी निगरानी के लिए रखा जायेगा. दोनों इंट्री गेट पर लोहे की जाली व बड़ा गेट लगेगा, ताकि कोई भी कैदी बिना इजाजत के अंदर या बाहर नहीं जा सके.
वर्तमान में पीएमसीएच के कैदी वार्ड में छह बंदी इलाजरत हैं. इनका इलाज पीएमसीएच के अलग-अलग विभागों में चल रहा है. वहीं, दूसरी ओर लावारिस वार्ड में भर्ती मरीजों को इमरजेंसी के ऊपर एक कमरे में शिफ्ट किया जायेगा.
जायजा लेने पहुंचे स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव
शिलान्यास कार्यक्रम के बाद स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव कौशल किशोर पीएमसीएच पहुंचे और अस्पताल का जायजा लिया. पहले चरण में टूटने वाली पुरानी सभी बिल्डिंग का जायजा लिया.
Posted by Ashish Jha