16.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

MLC आवास निर्माण में लेटलतीफी की जिम्मेदार एजेंसी से छीना जायेगा काम, जानें क्या है सरकार का प्लान

बिहार सरकार ने एमएलसी आवास निर्माण में लेटलतीफी की जिम्मेदार एजेंसी से काम छीनने और उसे हटाने का निर्णय लिया है. इस मामले में भवन निर्माण विभाग ने अब तक हुए निर्माण कार्य की मापी के लिए छह जनवरी 2023 की तारीख निर्धारित की है.

पटना: राज्य सरकार ने एमएलसी आवास निर्माण में लेटलतीफी की जिम्मेदार एजेंसी से काम छीनने और उसे हटाने का निर्णय लिया है. इस मामले में भवन निर्माण विभाग ने अब तक हुए निर्माण कार्य की मापी के लिए छह जनवरी 2023 की तारीख निर्धारित की है. साथ ही निर्माण एजेंसी से करार समाप्त करने संबंधी पत्र भी डेवलपर्स कंपनी को भेज दिया है. कंपनी को निर्माण कार्य के लिए जो राशि दी गई उसमें से जो खर्च हुआ उसे छोड़ शेष पैसा भी वसूला जाएगा.

अगस्त 2015 में इस कंपनी को दी गयी थी जिम्मेदारी

सूत्रों के अनुसार भवन निर्माण विभाग ने एमएलसी आवास निर्माण की जिम्मेदारी कशिश डेवलपर्स लिमिटेड को अगस्त 2015 में दिया था. इस निर्माण एजेंसी से करार के अनुसार एमएलसी आवास निर्माण अगस्त 2017 तक पूरा कर लिया जाना था.

तय समय सीमा में काम पूरा नहीं होने पर इसकी समयावधि करीब एक साल बढ़ाकर अगस्त 2018 कर दी गई. इसके बाद भी काम पूरा नहीं हुआ. इस कारण निर्माण एजेंसी पर कार्रवाई करते हुये भवन निर्माण विभाग ने अप्रैल 2019 में कंपनी को डिबार कर दिया और जुलाई 2020 में कंपनी से किया गया करार भी समाप्त कर दिया.

कोर्ट के आदेश पर दी गयी थी अनुमति

सूत्रों के अनुसार इस कार्रवाई के बाद यह कंपनी जनवरी 2021 में कोर्ट चली गयी. कोर्ट में कंपनी ने आठ महीने में आवास निर्माण का काम पूरा करने का वादा किया. कोर्ट के आदेश के बाद कंपनी से किये गये करार को बहाल करते हुए विभाग ने आठ महीने में काम समाप्त करने की अनुमति दे दी.

इसके बाद भी 26 अप्रैल, 2022 तक इस परियोजना को पूरा किया जाना था, लेकिन कंपनी को बार-बार कहने के बावजूद काम अधूरा रहा. इसके बाद विभाग ने कंपनी से करार समाप्त करने का फैसला किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें