Bihar: पटरी पर मेंटेनेंस का काम कर रहे थे मजदूर, तभी आई तेज रफ्तार ट्रेन और…   

Bihar: बरौनी-कटिहार रेलखंड के गौछारी हाल्ट के पास शुक्रवार को दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. बताया जाता है कि कुछ मजदूर रेलवे पटरी के किनारे मेंटेनेंस का काम कर रहे थे.

By Prashant Tiwari | November 29, 2024 6:55 PM

Bihar: बिहार के खगड़िया जिले के महेशखूंट इलाके में पटरी के किनारे मेंटेनेंस का काम कर रहे मजदूर तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आ गए. इस हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया.  

पटरी पर मेंटेनेंस का काम कर रहे थे मजदूर,

पुलिस के मुताबिक, बरौनी-कटिहार रेलखंड के गौछारी हाल्ट के पास शुक्रवार को दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. बताया जाता है कि कुछ मजदूर रेलवे पटरी के किनारे मेंटेनेंस का काम कर रहे थे. इस दौरान तीन मजदूर वहां से गुजर रही एक एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गए. इस दुर्घटना में दो मजदूरों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद इसकी सूचना रेल पुलिस और महेशखूंट पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और घायल मजदूर को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया. 

मृतकों की हुई पहचान 

महेशखूंट के थाना प्रभारी मिथिलेश कुमार ने बताया कि मृतकों की पहचान मुकेश चौरसिया और और अर्जुन शर्मा के रूप में कई गई है, जो झंझरा गांव के रहने वाले थे. ये दोनों निजी मजदूर थे. इस घटना की सूचना मृतकों के परिजनों को दे दी गई है. पुल‍िस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.  

इसे भी पढ़ें: ‘सॉरी गर्ल्स माई मॉम इस वेरी डेंजर’ बाइक पर लिखवाना पड़ा भारी, DSP ने खुद काटा 1500 का चालान

Next Article

Exit mobile version