Loading election data...

जमुई के दो मजदूरों की सूरत में झुलसने से मौत, परिजनों में मचा कोहराम

Bihar News: घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि खाना बनाने के दौरान एकाएक गैस खत्म हो गयी. गैस खत्म हो जाने के बाद दूसरा सिलिंडर लगाया गया और माचिस की तीली जलाते ही पूरे घर में आग लग गयी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2022 6:37 PM

जमुई के चकाई थाना क्षेत्र अंतर्गत रामचंद्रडीह पंचायत के मत्तेडीह गांव निवासी दो युवकों की मौत गुजरात के सूरत में आग में झुलसने से हो गयी. सूचना के बाद दोनों के परिजनों में कोहराम मचा है. गांव में शोक का माहौल है. जानकारी के अनुसार, मत्तेडीह गांव के पांच युवक गंगाधर यादव पिता ढालेश्वर यादव, वरुण यादव पिता चैंडी यादव, रमेश यादव, प्रदीप यादव, सिकंदर यादव गुजरात के सूरत शहर स्थित एक कपड़ा मिल में मजदूरी कर रहे थे. पांचों सूरत स्थित विष्णु नगर अंतर्गत सचिन पाली गांव के अक्षर निवास के एक कमरे में भाड़े पर रहते थे.

परिजनों में मचा कोहराम

घटना के संबंध में बताया जाता है कि 15 नवंबर की रात्रि खाना बनाने के दौरान एकाएक गैस खत्म हो गयी. गैस खत्म हो जाने के बाद दूसरा सिलिंडर लगाया गया. इस दौरान सही तरीके से रेगुलेटर फिट नहीं होने के कारण गैस कमरे में फैल गया और माचिस की तीली जलाते ही पूरे घर में आग लग गयी. आग की चपेट में आ जाने से गंगाधर, वरुण और रमेश बुरी तरह घायल हो गये. प्रदीप और सिकंदर कमरे से बाहर होने के कारण बाल-बाल बचे. घटना के बाद तत्काल तीनों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के क्रम में बीते 28 नंबर की सुबह गंगाधर की मौत हो गयी. जबकि बीते 29 नवंबर की देर रात्रि वरुण की भी मौत हो गयी.

Also Read: कैमूर में पीट-पीट कर युवक की हत्या करने वाले तीन आरोपियों ने कोर्ट में किया सरेंडर, जानें पूरा मामला
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

निधन के बाद गंगाधर के शव को एंबुलेंस से बुधवार को पैतृक घर मत्तेडीह लाया गया, जहां उसका अंतिम संस्कार किया गया. जबकि वरुण का शव भी एंबुलेंस से सूरत से घर लाया जा रहा है. घायल रमेश इलाज के बाद अब खतरे से पूरी बाहर बताया जाता है. ये सभी युवक पिछले पांच वर्षों से सूरत में रहकर मजदूरी कर रहे थे. दोनों की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. जबकि पूरे गांव में मातम का माहौल है.

Next Article

Exit mobile version