अंडर-18 वॉलीबॉल प्रशिक्षण शिविर 10 मई से, कैंप के लिए सेलेक्ट हुए बिहार के तीन लाल
Bihar News: बिहार के हर क्षेत्र में तेजी से बढ़ रही युवाओं की प्रबल भागीदारी ने बिहार को एक नई पहचान दिलाई है. राज्य के तीन खिलाड़ियों का 10 मई से शुरू हो रहे अंडर-19 इंडियन वॉलीबॉल प्रशिक्षण शिविर में चयन हुआ है.
Bihar News: बिहार के हर क्षेत्र में तेजी से बढ़ रही युवाओं की प्रबल भागीदारी ने बिहार को एक नई पहचान दिलाई है. राज्य के तीन खिलाड़ियों का 10 मई से शुरू हो रहे अंडर-19 इंडियन वॉलीबॉल प्रशिक्षण शिविर में चयन हुआ है. इन चयनित खिलाड़ियो में भागलपुर के सुशांत कुमार, कैमूर के अनुज कुमार सिंह व सारण जिले के राजीव रंजन सिंह शामिल है. प्रशिक्षण शिविर ओडिशा के भुवनेश्वर में आयोजित किया जाएगा. कीट यूनिवर्सिटी में 10 मई से 4 जून तक शिविर का आयोजन होगा. बता दें कि एफआईवीइी वॉलीबॉल पुरुष अंडर-21 विश्व चैंपियनशिप बहररीन के मनामा में 7 से 16 जुलाई तक आयोजित होने जा रहा है, जिसमें भारतीय टीम भी भाग लेगी.
चयनित खिलाड़ी फाइव वर्ल्ड अंडर-21 चैंपियनशिप में लेंगे हिस्सा
बिहार वॉलीबॉल संघ के सचिव नील कमल राय ने बताया कि कोचिंग कैंप के बाद चयनित भारतीय खिलाड़ी, बहररीन में आयोजित होने वाले फाइव वर्ल्ड अंडर-21 चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगे. इन खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने के लिए बिहार वॉलीबॉल संघ के अध्यक्ष आनंद राजहंस, सचिव रामाशीष प्रसाद सिंह, कोषाध्यक्ष एन के कापड़ी, इवेंट सचिव अजय राय ने खिलाड़ियों को बधाई दी. इन गणमान्यों का कहना है कि यह बिहार वॉलीबॉल संघ और बिहार के खिलाड़ियों के लिए गौरव का क्षण है.
Also Read: मणिपुर में हिंसा के बीच फंसे बिहार के छात्र मंगलवार को लौटेंगे वापस, भेजा जाएगा विशेष विमान
भारतीय वॉलीबॉल फेडरेशन के महासचिव ने दी चयन की जानकारी
बिहार वॉलीबॉल संघ के प्रशिक्षण सचिव कमल राय ने कहा कि खिलाड़ियों के चयन की सूचना भारतीय वॉलीबॉल फेडरेशन के महासचिव अनिल चौधरी ने भेजी है. महासचिव ने बताया कि इस प्रशिक्षण के लिए चयनित हुए खिलाड़ियों को 9 मई को भुवनेश्वर के कीट विश्वविद्यालय को रिपोर्ट करना है और 10 मई से 4 जून तक इस शिविर में भाग लेना है. साथ ही सभी लोगों ने खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी.
Also Read: बिहार के किसान अब नहीं रहेंगे गरीब, इस फूल की खेती से कम लागत में लाखों का मुनाफा, जानें ट्रिक