गया रेलवे स्टेशन पर मिलेंगी वर्ल्ड क्लास सुविधाएं, विष्णुपद नगरी पर खर्च होंगे 173 करोड़
गया स्टेशन को वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनाने की रूपरेखा तैयार की जा रही है. इसका पुनर्निमाण किया जायेगा. इसके लिए योजना बनायी गयी है.
गया. गया स्टेशन को वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनाने की रूपरेखा तैयार की जा रही है. इसका पुनर्निमाण किया जायेगा. इसके लिए योजना बनायी गयी है. पुनर्निमाण से संबंधित काम पूरा होने के बाद गया स्टेशन पर यात्रियों को एयरपोर्ट जैसी विश्वस्तरीय सुविधाएं प्राप्त होंगी. अंतिम रूपरेखा तैयार हो जाने के बाद इसका रिक्वेस्ट फॉर क्वालिफिकेशन होगा. इसके बाद टेंडर की प्रक्रिया शुरू की जायेगी.
रेल भूमि विकास प्राधिकरण द्वारा गया स्टेशन के पुनर्निमाण से जुड़े काम पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मोड पर पूरे किये जायेंगे. चूंकि गया (विष्णुपद नगरी) धार्मिक और पर्यटन के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण शहर है, इसलिए इसी को केंद्र में रखते हुए गया स्टेशन का पुनर्निमाण किया जायेगा. यह जानकारी सोमवार को एक उच्चस्तरीय बैठक के बाद पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी (सीपीआरओ) राजेश कुमार ने दी.
सीपीआरओ ने बताया कि प्रस्तावित योजना के मुताबिक, गया स्टेशन पर आनेवाले वर्ष 2065 (व्यस्त समय) की अनुमानित यात्री संख्या को आधार मानते हुए उसी के अनुसार यात्री सुविधाओं का पुनर्निमाण किया जायेगा. स्टेशन के पुनर्निमाण से जुड़े आवश्यक काम 173 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से पूरे किये जायेंगे.
स्टेशन पुनर्निमाण का मुख्य उद्देश्य यात्रियों को संरक्षा, बेहतर अनुभव और विश्वस्तरीय यात्री सुविधाएं प्रदान करनी हैं. स्टेशन को विश्वस्तरीय स्वरूप दिया जायेगा. यह अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित दिखेगा. इसकी बिल्डिंग ग्रीन होगी, जहां वेंटिलेशन आदि की पर्याप्त व्यवस्था की जायेगी.
बनायी जाये मल्टीस्टोरी पार्किंग
बैठक के दौरान अपर महाप्रबंधक अशोक कुमार ने सुझाव दिया कि पार्किंग एरिया का निर्माण या तो अंडरग्राउंड किया जाये या फिर मल्टीस्टोरी पार्किंग बनायी जाये. यह उच्चस्तरीय बैठक पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक ललितचंद्र त्रिवेदी ने रेल भूमि विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष वेदप्रकाश डुडेजा के साथ गया स्टेशन के पुनर्निमाण से जुड़े मुद्दों पर की.
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित बैठक में अपर महाप्रबंधक अशोक कुमार, पूर्व मध्य रेल के सभी विभागाध्यक्ष और रेल भूमि विकास प्राधिकरण के उच्चाधिकारी शामिल रहे.
हर प्लेटफॉर्म पर लगेगा एस्केलेटर-लिफ्ट
रेलयात्रियों के स्टेशन पर आगमन एवं प्रस्थान के लिए अलग-अलग व्यवस्था होगी. साथ ही प्रवेश और निकास द्वार ऐसे होंगे, जिनसे यात्रियों को भीड़-भाड़ का सामना नहीं करना पड़े. स्टेशन पर एक्सेस कंट्रोल गेट और प्रत्येक प्लेटफॉर्म पर एस्केलेटर-लिफ्ट लगाये जायेंगे.
इससे एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म पर आने-जाने में यात्रियों को सुविधा होगी. इसके अलावा यात्रियों को खान-पान, वॉशरूम, पीने का पानी, एटीएम, इंटरनेट आदि सुविधाएं भी मिलेंगी. इससे आम यात्रियों के साथ वरिष्ठ नागरिक विशेष रूप से लाभान्वित होंगे.
गया स्टेशन और इसके आसपास पर्यटक सुविधाओं का विकास किया जायेगा, जिससे पर्यटकों की संख्या में वृद्धि होगी. इसका लाभ स्थानीय लोगों को होगा.
Posted by Ashish Jha