विराट रामायण मंदिर में स्थापित होगा दुनिया का सबसे बड़ा शिवलिंग, 20 जून से शुरू होगा निर्माण, जानिए खासियत

पूर्वी चंपारण जिले के कैथवलिया में स्थित जानकी नगर में विश्व के सबसे बड़ा विराट रामायण मंदिर का कार्य 20 जून से शुरू होगा. इस दिन हनुमानजी और भगवान विष्णु दोनों का दिन होने का सुखद संयोग है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2023 2:26 AM
an image

पूर्वी चंपारण जिले के कल्याणपुर प्रखंड के कैथवलिया में बनने वाले विश्व के सबसे बड़े विराट रामायण मंदिर का निर्माण कार्य 20 जून से शुरू होगा. इसकी तैयारी को लेकर धार्मिक न्यास बोर्ड के सचिव किशोर कुणाल ने कैथवलिया में बैठक की. बैठक में डीएम सौरभ जोरवाल, एसपी कांतेश कुमार मिश्रा, एसडीओ सहित अन्य सरकारी कर्मी थे. फिर गांव के लोगों के साथ बैठक कर मंदिर निर्माण के अग्रतर स्थिति की जानकारी सभी को दी. उन्होंने जमीन की समस्या को जल्द खत्म कर कार्य को आगे बढ़ाने की बात कही. 20 जून से निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा.

तीन मंजिल का होगा विराट रामायण मंदिर

किशोर कुणाल ने आगे बताया की मंदिर का नक्शा आ गया है. यह मंदिर 1080 फुट लंबा और 580 फुट चौड़ा और 270 फुट ऊंचा मंदिर का निर्माण कराया जायेगा. इसका पूरा एरिया होगा तीन लाख 76 हजार वर्ग फुट में मंदिर का निर्माण होगा.

ब्लैक ग्रेनाइट पत्थर से शिवलिंग का होगा निर्माण

किशोर कुणाल ने बताया कि विश्व का सबसे बड़ा और विशाल शिवलिंग स्थापित की जायेगी. जिसकी लंबाई 33 फुट ऊंचा और 33 फुट मोटा होगा जो एक ही पत्थर का बना होगा. इतना ही नहीं यहां जो शिवलिंग का स्थापना होगा उस पर जल चढ़ाया जाएगा. शिव लिंग पर तीसरे मंजिल से जाकर जल चढ़ाने की व्यवस्था की जायेगी.

पुराने कंट्रक्शन कंपनी को हटा नया को दिया जाएगा काम

उन्होंने कहा कि जिस कंस्ट्रक्शन कंपनी को मंदिर निर्माण कार्य का जिम्मा दिया गया था. उसे हटा दिया गया है. आरोप यह है कि जिस कंपनी को काम दिया गया है. उसका जो मशीन है वह पुराना मॉडल का है. इससे अगर काम कराया जाता है तो दस वर्ष के अंदर गिर जाएगा. इसी लिए उसे हटा कर फिर से टेंडर किया जा रहा है.

2012 में हुआ था मंदिर का भूमि पूजन

बता दें कि कैथवलिया में बनाने वाला विराट रामायण मंदिर का भूमि पूजन वर्ष 2012 में किशोर कुणाल के द्वारा ही किया गया था. उसके बाद 2022 में इसका शिलान्यास इन्हीं के द्वारा किया गया. जिसके बाद मंदिर बनाने के लिए कंपनी ने अपना सामान गिराया. लेकिन मशीन ठीक नहीं होने के कारण उसे काम करने से मना कर दिया. जिसके बाद से वहां केवल चार पांच मशीन और बालू गिट्टी दिख रहा है.

मंदिर की खासियत 

  • विश्व का सबसे बड़ा मंदिर, उंचाई 270 फीट, चौड़ाई 540 फीट, लंबाई 1080 फीट, क्षेत्रफल 108 एकड़

  • संसार का सबसे बड़ा शिवलिंग-उंचाई 33 फीट, गोलाई 33 फीट, वजन 200 एमटी

  • मंदिरों की संख्या 16

  • शिखर की संख्या 12

  • आश्रमों की संख्या 4

  • गोपुरम की संख्या 1

  • सबसे उंचा शिखर 270 फीट का

  • चार उंचे शिखर 180 फीट के

  • एक शिखर की उंचाई 135 फीट

  • 6 शिखर की उंचाई 108 फीट

Exit mobile version