Video: जहानाबाद में कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन, पुरुष और महिला वर्ग में 80 पहलवानों ने दिखाया दमखम
बिहार के जहानाबाद में मगध विश्वविद्यालय के अंतर्गत अंतर महाविद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता के तहत शहर के एसएन सिन्हा कॉलेज के प्रांगण में दो दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. मंगलवार को एसएन सिन्हा कॉलेज में 80 से अधिक खिलाड़ी पहुंचे
जहानाबाद: मगध विश्वविद्यालय के एसएन सिन्हा कॉलेज में अंतर महाविद्यालय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कुश्ती प्रतियोगिता में पांच महाविद्यालयों के कुल 80 प्रतिभागियों ने भाग लिया. भाग लेने वाले कॉलेजों में मेजबान एसएन सिन्हा कॉलेज के साथ-साथ एस सिन्हा कॉलेज औरंगाबाद, गया कॉलेज गया, एसएन सिन्हा कॉलेज टेकारी और दाउदनगर कॉलेज दाउदनगर शामिल थे. प्रतियोगिता का शुभारंभ महाविद्यालय परिसर में प्राचार्य एवं अन्य महाविद्यालय कर्मियों द्वारा संयुक्त रूप से नारियल फोड़कर किया गया. पुरुष एवं महिला दोनों वर्ग में एसएन सिन्हा कॉलेज को विजेता की ट्रॉफी मिली. महिला वर्ग में विजेता ट्रॉफी जहानाबाद एसएन सिंह कॉलेज और उपविजेता ट्रॉफी गया कॉलेज को मिली. महिला वर्ग में मेजबान एसएन सिन्हा कॉलेज ने सर्वाधिक चार स्वर्ण पदक और एक रजत पदक जीता. दूसरे स्थान पर रहे गया कॉलेज ने दो स्वर्ण पदक और तीन रजत पदक जीते. इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार के सभी शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे. प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए प्राचार्य ने सभी प्रतिभागियों को खेल भावना के साथ प्रतियोगिता में भाग लेने की शुभकामनाएं दीं.