13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: उपेंद्र कुशवाहा को Y+ श्रेणी की सुरक्षा मिली, गृह मंत्रालय ने बढ़ाई सिक्योरिटी, बोले RLJD अध्यक्ष…

जदयू से इस्तीफा देकर अपनी नयी पार्टी बनाने वाले उपेंद्र कुशवाहा की सिक्युरिटी अब बढ़ा दी गयी है. केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से कुशवाहा को अब वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गयी है.

जदयू में बगावत करने के बाद पद व पार्टी से इस्तीफा देकर नयी पार्टी बनाने वाले RLJD अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा की सुरक्षा अब केंद्र सरकार ने बढ़ा दी है. उपेंद्र कुशवाहा को गृह मंत्रालय ने Y+ सिक्युरिटी दी है. केंद्रीय खुफिया विभाग की अनुशंसा पर उपेंद्र कुशवाहा की सुरक्षा को बढ़ाया गया है. उपेंद्र कुशवाहा इन दिनों विरासत बचाओ यात्रा पर निकले हैं. उन्होंने इस फैसले के लिए केंद्र सरकार को धन्यवाद दिया है.

विरासत बचाओ यात्रा पर कुशवाहा

मीडिया रिपोर्ट के दावे के अनुसार, उपेंद्र कुशवाहा को केंद्र की ओर से वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा दे दी गयी है. बताया जा रहा है कि आइबी की रिपोर्ट के आधार पर कुशवाहा की ये सुरक्षा बढ़ाई गयी है. बताते चलें कि उपेंद्र कुशवाहा ने हाल में ही जदयू का साथ छोड़ा है. उपेंद्र कुशवाहा ने अपनी नयी पार्टी राष्ट्रीय लोक जनता दल(RJLD) का गठन किया है. जिसके वो राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए गए हैं.उपेंद्र कुशवाहा इन दिनों विरासत बचाओ यात्रा पर बिहार के जिलों में भ्रमण कर रहे हैं.

मुकेश सहनी को भी मिली है वाई प्लस की सुरक्षा

बता दें कि हाल में ही गृह मंत्रालय की ओर से बिहार के पूर्व मंत्री व वीआईपी पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी को भी केंद्र की ओर से वाई प्लस की सुरक्षा दी गयी थी. जिसके कई सियासी मायने निकाले जा रहे थे. वहीं अब उपेंद्र कुशवाहा की सुरक्षा बढ़ाए जाने को लेकर भी सियासी गलियारे में चर्चाओं का दौर जारी है. बता दें कि उपेंद्र कुशवाहा को पूर्व में ही वाई श्रेणी की सुरक्षा दी गयी थी अब उनका सुरक्षा कवच और मजबूत किया गया है.

Also Read: बिहार में BJP के 45 जिलाध्यक्षों के नाम की घोषणा, जानिए किन कंधों पर जताया गया भरोसा, पूरी लिस्ट यहां देखें…
बिहार में सियासत गरम

वहीं उपेंद्र कुशवाहा को सुरक्षा देने के मामले पर बिहार में सियासत गरम है. RJD नेता अब्दुलबारी सिद्दीकी ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि देश का पैसा है, जितना लूटाना है लुटा लें. अभी भाजपा का समय चल रहा है. कहा कि सुरक्षा प्रलोभन के नाम पर भाजपा अपने लिए समर्थन जुटा रही है. वक़्त एक समान नहीं रहता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें