Yaas Cyclone in Bihar : बिना लैंड किये दिल्ली वापस लौटी विस्तारा की फ्लाइट, पटना एयरपोर्ट से 66 फ्लाइट्स रद्द
चक्रवाती तूफान यास के कारण गुरुवार को पटना का हवाई परिचालन पूरी तरह अस्त व्यस्त रहा. 33 जोड़ी फ्लाइट्स रद्द रहीं. शाम 6.45 बजे से पटना एयरपोर्ट को पहले 10 बजे रात तक के लिए बंद किया गया
पटना. चक्रवाती तूफान यास के कारण गुरुवार को पटना का हवाई परिचालन पूरी तरह अस्त व्यस्त रहा. 33 जोड़ी फ्लाइट्स रद्द रहीं. शाम 6.45 बजे से पटना एयरपोर्ट को पहले 10 बजे रात तक के लिए बंद किया गया और फिर स्थिति को परिचालन लायक नहीं देख इसे शुक्रवार की सुबह नौ बजे तक के लिए बंद कर दिया गया.
एयरपोर्ट बंद होने से शाम 6.45 बजे के बाद ऑपरेट होने वाली चार जोड़ी फ्लाइटों का परिचालन रद्द करना पड़ा. इनमें दिल्ली से पटना आने वाली विस्तारा की फ्लाइट UK714 भी शामिल थी जिसे पटना एयरपोर्ट पर उतरने के पहले ही वापस कर दिया गया.
यात्रियों से भरी यह विमान फिर से दिल्ली वापस लौट गई. चक्रवाती तूफान के कारण पटना में उस समय तेज बारिश हो रही थी. साथ ही हवा भी तेज थी, जिससे विमान की लैंडिंग संभव नहीं थी. शुक्रवार की सुबह मौसम सही रहनेे पर ही विमानों को आपरेशन की अनुमति मिलेगी.
रद्द रहने वाली प्रमुख फ्लाइटें
-
पटना दिल्ली : G8150, G8132, G88084, 6E2167, 6E2193, G88026, G8229, SG8722, G8144, UK716
-
पटना बेंगलुरु : G8273, 6E178, G88059, G8874
-
पटना अहमदाबाद: G88034
-
पटना मुंबई : SG284
-
पटना हैदराबाद : 6E523, G88054
यात्रियों ने किया हंगामा
विस्तारा की फ्लाइट से 90 यात्री दिल्ली से पटना आ रहे थे जो यहां पहुंचने की बजाय वापस दिल्ली चले गये जबकि 50 यात्रियों ने पटना से दिल्ली का टिकट ले रखा था. इनमें से 33 यात्री फ्लाइट पकड़ने के लिए पटना एयरपोर्ट पहुंचे भी थे, लेकिन दिल्ली से आने वाले फ्लाइट के लैंड नहीं होने से उनकी फ्लाइट भी कैंसिल हो गयी.
यात्रियों को अगले दिन यात्रा करने की सलाह दी जा रही थी जिसपर आक्रोशित होकर कई यात्रियों ने काफी हंगामा भी मचाया. बाद में इनमें से दो जो अगले दिन रात 8.30 बजे की फ्लाइट से जाने का शेडयूल नहीं लेना चाहते थे उनके पैसे को वापस किया गया और तीन यात्री जो पटना के बाहर के थे, उनके होटल में रूकने की व्यवस्था की गई. उसके बाद हंगामा शांत हुआ.
विस्तारा एयरलाइंस के स्टेशन मैनेजर संजय यादव ने कहा कि शुक्रवार को परिचालन लायक स्थिति रहने पर सबको दिल्ली भेजा जायेगा. इसी तरह दूसरे एयरलाइंस के विमानों से दिल्ली व बेंगलुरु जाने के लिए भी 300 से अधिक यात्री एयरपोर्ट पर पहुंच चुके थे. इनको भी काफी देर तक इंतजार करने के बाद वापस लौटना पड़ा, जिससे वे आक्रोशित दिखे .
Posted by Ashish Jha