Vande Bharat Express: पटना और हटिया के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन किया जायेगा. इसके लिए हर स्तर पर कामकाज तेजी से चल रहा है. ट्रेन पटना से खुलकर जहानाबाद व गया रेलवे स्टेशन होते हुए हटिया तक जायेगी. इससे जहानाबाद व गया के लोगों को काफी सुविधा मिलेगी. जानकारी के अनुसार, वंदे भारत एक्सप्रेस का पटना से रांची के बीच सप्ताह में छह दिन चलाया जाएगा. यह ट्रेन पटना से चलने के बाद जहानाबाद, गया, कोडरमा, हजारीबाग होते हुए ट्रेन अपने गंतव्य तक पहुंचेगी.
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का पटना में रखरखाव राजेंद्र नगर टर्मिनल कोचिंग कॉम्प्लेक्स के पिट नंबर 5 में में किया जायेगा. तो वहीं रांची में इसका मेंटेनेंस हटिया यार्ड में हाेगा. यार्ड काे उसके अनुसार ही माॅडिफाई किया जा रहा है. यह ट्रेन रांची रेल डिवीजन की हाेगी. इसे सबसे पहले रांची- बीआइटी मेसरा- हजारीबाग हाेते हुए पटना चलाया जाना है. यह लाइन बनकर तैयार है. इस रूट पर अभी दूसरी ट्रेन नहीं चलायी जा रही है. इस रूट से ट्रेन के चलाए जाने की वजह से समय में काफी बचत होगी. मालूम हो कि अभी दोनों शहरों की अधिकांश ट्रेनें अभी मूरी के रास्ते होते हुए पहुंचती है.
पटना से रांची के बीच अभी जनशताब्दी सहित दूसरी ट्रेन चल रही है. वंदे भारत पूरी तरह से 18 बोगी वाली एसी ट्रेन होगी. फिलहाल पूर्व मध्य रेलवे की कई ट्रेनें 110 से 130 किलोमीटर का सफर प्रति घंटा की रफ्तार से तय करती है. वंदे भारत का परिचालन 160 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से किया जाना है. इसके लिए ट्रैक को दुरुस्त किया जा रहा है.
Also Read: वैशाली का बुद्ध स्मृति स्तूप और सम्यक दर्शन म्यूजियम 28 सितंबर से पहले होगा तैयार, दलाई लामा करेंगे उद्घाटन
-
राजेंद्रनगर टर्मिनल के कोचिंग कॉम्प्लेक्स में लग चुका है ओवरहेड वायर.
-
हटिया यार्ड में वंदे भारत को लेकर तैयारी पूरी.
-
हटिया यार्ड में मेंटेनेंस को लेकर पूरा सिस्टम तैयार.
-
वंदे भारत को लेकर ट्रैक तैयार.
-
25 हजार वोल्ट ओवररटेड वायर लगाये गये.
-
4, 8, 12 या 16 कंपोजीशन की होगी बोगी.