राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा 15 को पटना आयेंगे, महागठबंधन के नेताओं से करेंगे मुलाकात
संयुक्त विपक्षी दलों के राष्ट्रपति प्रत्याशी यशवंत सिन्हा 15 जुलाई को पटना आयेंगे. महागठबंधन दलों ने सामूहिक निर्णय लिया है कि उनका वोट और समर्थन यशवंत सिन्हा को दिया जायेगा. यह निर्णय सोमवार को राजद के प्रदेश कार्यालय में महागठबंधन के शीर्ष नेताओं की सोमवार को हुई बैठक में लिया गया.
पटना. संयुक्त विपक्षी दलों के राष्ट्रपति प्रत्याशी यशवंत सिन्हा 15 जुलाई को पटना आयेंगे. महागठबंधन दलों ने सामूहिक निर्णय लिया है कि उनका वोट और समर्थन यशवंत सिन्हा को दिया जायेगा. यह निर्णय सोमवार को राजद के प्रदेश कार्यालय में महागठबंधन के शीर्ष नेताओं की सोमवार को हुई बैठक में लिया गया.
एक स्वर में यशवंत सिन्हा को समर्थन
महागठबंधन के नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में कांग्रेस के शकील अहमद, माले पोलित ब्यूरो के सदस्य धीरेंद्र झा, पूर्व राज्य सचिव केडी यादव, भाकपा के राज्य सचिव राम नरेश पांडेय, माकपा के राज्य सचिव ललन चौधरी, राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता सांसद मनोज झा, राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह और राजद के प्रदेश महासचिव आलोक मेहता शामिल रहे. सभी पार्टियों के प्रतिनिधियों ने एक स्वर में यशवंत सिन्हा को राष्ट्रपति चुनाव में मत देने की बात कही.
विधायकों को संबोधित भी करेंगे
उल्लेखनीय है कि यशवंत सिन्हा के पटना आने को लेकर राष्ट्रपति चुनाव की तैयारियां की जा रही हैं. यहां वह महागठबंधन के सभी विधायकों को संबोधित भी करेंगे. इसके लिए सभी पार्टियां पूरी तरह तैयार हैं.
महागठबंधन यशवंत सिन्हा को देगा समर्थन : तेजस्वी
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राजद के राज्य कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि राष्ट्रपति पद के लिए संयुक्त विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा को महागठबंधन समर्थन देगा. महागठबंधन के सभी घटक दल सात अगस्त को जिला मुख्यालयों पर धरना -प्रदर्शन करेंगे. यह प्रदर्शन बेरोजगारी ,महंगाई ,अग्निवीर आदि से जुड़े मुद्दों को लेकर होगा.
किसानों का नुकसान हुआ है
पहले यह कार्यक्रम नौ अगस्त को रखा गया था. मुहर्रम कीवजह से विरोध- प्रदर्शन के इस कार्यक्रम को दो दिन पहले आयोजित किया जा रहा है. नेता प्रतिपक्ष ने राज्य सरकार पर आरोप लगाया कि वहकिसानों के प्रति संवेदनशील नहीं है. कम वर्षा के कारण रोपनी बाधित हुई है. मांग की कि पटवन के लिए किसानों को समुचित सुविधा दी जाये. जिन किसानों का नुकसान हुआ है. उन्हें सिंचाई के लिए बिजली की सुविधा दी जाये.
पीएम के कार्यक्रम में शामिल होंगे नेता प्रतिपक्ष
तेजस्वी ने बताया कि पटना में प्रधानमंत्री के मंगलवार को होने वाले कार्यक्रम में मैं भाग लूंगा. यहविधानसभा अध्यक्ष की तरफ से कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है.