Rain Alert: बिहार के 10 जिलों में तीन घंटे के अंदर होगी झमाझम बारिश, वज्रपात की भी संभावना
भारतीय मौसम विभाग के पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने राज्य के दस जिलों के लिए तत्कालीन पूर्वानुमान जारी किया है. जिसके अनुसार इन जिलों में अगले एक से तीन घंटे में बारिश के साथ वज्रपात की संभावना है.
Rain Alert: बिहार में एक बार फिर से मॉनसून पूरी तरह सक्रिय है. राजधानी पटना सहित राज्य के अधिकांश जिलों में रुक-रुक कर बारिश जारी है. जिस वजह से मौसम सुहावना हो गया है. लेकिन कई शहरों में बारिश की वजह से हुए जलजमाव ने लोगों को परेशान कर दिया. अब मौसम विभाग ने राज्य के 10 जिलों में बारिश और वज्रपात का येलो अलर्ट जारी किया है.
इन जिलों में होगी बारिश
मौसम विभाग द्वारा जारी ताजा चेतावनी के अनुसार, राज्य के सीतामढ़ी, दरभंगा, लखीसराय, पूर्वी चंपारण, मधुबनी, सारण, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, जमुई और बांका के कुछ स्थानों पर हल्के से माध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है. इन जिलों के लिए आईएमडी ने येलो अलर्ट जारी किया है.
30 से 40 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से चल सकती है हवा
आईएमडी के अलर्ट के मुताबिक बारिश के दौरान गरज के साथ बिजली गिरने की भी संभावना है. मौसम विभाग ने बारिश के साथ तेज हवाएं चलने की भी चेतावनी जारी की है. इस दौरान हवा की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा रहने की संभावना है.
Also Read: पटना में अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 17 ओवरलोड बालू लदे ट्रक और 5 ट्रैक्टर जब्त
खेल में न जाने की चेतावनी
मौसम विभाग ने बारिश के दौरान सतर्क रहने की चेतावनी जारी की है. कहा कि मेघ गर्जन के समय अगर आप किसी खुले स्थान पर हैं, तो जल्द से जल्द पक्के मकान में शरण ले लें. किसी पेड़ के नीचे शरण न लें. बारिश के दौरान पेड़ और बिजली के खंभे से दूर ही रहें. किसानों को भी अलर्ट करते हुए मौसम विभाग ने कहा है कि खेतों में न जाएं, मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें.
ये भी देखें: विनेश फोगाट क्यों घोषित हुई अयोग्य, क्या है नियम, जानिए