JP की जन्मभूमि से महागठबंधन की सरकार पर बरसे योगी आदित्यनाथ, बताया- इस वजह से नहीं हो रहा बिहार का विकास

Yogi Adityanath and amit shah in Bihar: लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती पर उनकी जन्मभूमि सिताब दियारा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जेपी की प्रतिमा का अनावरण किया. इस दौरान पहले यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित किया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 11, 2022 2:02 PM

Amit shah in sitab diayara bihar: लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती पर उनकी जन्मभूमि सिताब दियारा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जेपी की प्रतिमा का अनावरण किया. इसके बाद उन्होंने विशाल जनसभा को संबोधित किया. अमित शाह से पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (UP CM Yogi Adityanath) ने सभा को संबोधित किया. अपने संबोधन में यूपी के मुख्यमंत्री ने बिहार सरकार पर जोरदार हमला बोला.

बोले योगी आदित्यनाथ

जेपी की प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम के बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि ‘मैं गृहमंत्री का बिहार व यूपी की जनता की ओर से अभिनंनदन करता हूं. वहीं, जेपी को याद करते हुए योगी ने कह कि ‘जेपी ने पराधीन भारत में क्रां‍ति की लौ जगाई थी’. इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने बिहार सरकार पर जमकर निशाना भी साधा.

‘राजनीति का आपराधीकरण बिहार के विकास में बाधा’

अपने संबोधन में योगी आदित्यनाथ ने महागठबंधन की सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बिहार के लोगों में योग्यता की कोई कमी नहीं है. यहां के लोगों में असीम क्षमता है. लेकिन जेपी और लोहिया के नाम पर राजनीति करने वाले लोगों के चलते यहां के युवा लाचार हैं. योगी ने आगे कहा कि बेइमानी व भ्रष्‍टाचार बिहार की प्रतिभाओं को आगे बढ़ने से रोक रही है. राजनीति का आपराधीकरण बिहार के विकास में बाधक है.

अमित शाह के साथ बीजेपी के ये नेता रहे मौजूद

बता दें कि लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जन्मस्थली में आयोजित उनके जयंती समारोह में अमित शाह के अलावे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बिहार से बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डा. संजय जायसवाल, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) और नित्यानंद राय (Nityanand Rai) समेत बिहार और यूपी बीजेपी के कई वरीय नेता मौजूद रहे.

Next Article

Exit mobile version