22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्गा पूजा में बच्चों के साथ है घूमने का प्लान, करें ये काम, बिछड़ने के बाद भी सही सलामत घर पहुंचेगा आपका लाल

Durga Puja : गोपालगंज के ट्रैफिक एसपी अवधेश दीक्षित. ने बताया कि अगर कोई परिजन अपने बच्चों के साथ दुर्गा पूजा मेला घूमने निकल रहे हैं, तो कई सावधानी भी बरतनी होगी.

अगर दुर्गा पूजा मेला में आप भी अपने बच्चों के साथ घूमने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए ही हैं. गोपालगंज के ट्रैफिक एसपी अवधेश दीक्षित. ने बताया कि अगर कोई परिजन अपने बच्चों के साथ दुर्गा पूजा मेला घूमने निकल रहे हैं, तो कई सावधानी भी बरतनी होगी. छोटे बच्चे साथ में हैं, तो उनके पॉकेट में मोबाइल नंबर, पता के साथ पर्ची जरूर डाल दें, ताकि मेले में बच्चे बिछड़ गये, तो उनके अभिभावकों से संपर्क स्थापित किया जा सके. दोपहिया वाहन से मेला घूमने निकल रहे हैं, तो डबल लॉकर का इंतजाम जरूर रखें. वहीं, दूसरी तरह ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर वाहनों के रूट बदले गये हैं. 

ट्रैफिक व्यवस्था की मॉनीटरिंग कर रहे हैं एसपी अवधेश दीक्षित

थावे से आते वक्त तुरकहां पुल, बंजारी मोड़, जादोपुर चौक, हजियापुर और अरार मोड़ के पास ड्रॉप गेट बनाये गये हैं, जहां पर पुलिस बलों की तैनाती की गयी है. मेले के वक्त दोपहर के तीन बजे से लेकर सुबह के छह बजे तक वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह से रोक रहेगी. एसपी अवधेश दीक्षित खुद ट्रैफिक व्यवस्था की मॉनीटरिंग कर रहे हैं.

सुरक्षित कैसे घर पहुंचेगा आपका लाल

– अभिभावक अपने बच्चों की जेब में एक पर्ची डालें, जिसमें बच्चों के अलावा उनके अभिभावक का नाम, पता एवं मोबाइल नंबर अंकित हो.

-सुरक्षा की दृष्टिकोण से पंडाल भ्रमण के दौरान कीमती सामान एवं गहनों का प्रयोग करने से परहेज करें.

– यदि कोई भटका हुआ बच्चा, बुजुर्ग या महिला आपको मिले तो उसे पूजा पंडाल तक पहुंचाएं या उनकी सूचना डायल-112 नंबर पर दें.

-किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें, न ही फैलाएं.

इसे भी पढ़ें : Bihar Land Survey : जमीन सर्वे में भ्रष्टाचार की शिकायतों पर सरकार ने लिया बड़ा एक्शन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें