Nalanda: छठ के मौके पर ससुराल जा रहा था युवक, नदी में गिरने से हुई मौत

Nalanda: मदनचक खंधा के समीप बने दो मुहा पुल पर से तीस फीट नीचे नदी में गिरने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई.

By Prashant Tiwari | November 6, 2024 7:04 PM
an image

जिले के बिंद थाना क्षेत्र के ब्रह्मस्थान मदनचक खंधा के समीप बने दो मुहा पुल पर से तीस फीट नीचे नदी में गिरने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान शेखपुरा जिला के बरबीघा थाना क्षेत्र अंतर्गत खोजागाछी गांव निवासी स्व निशिकांत प्रसाद सिन्हा के (34) वर्षीय पुत्र मनीष कुमार के रूप में की गई है. 

ससुराल जाते समय हुआ हादसा 

घटना के संबंध में बताया जाता है कि मनीष कुमार अपने गांव से ससुराल पटना जिला के बेलछी थाना क्षेत्र के मसथु गांव मंगलवार की शाम जा रहे थे. तभी बेनार-सकसोहरा मुख्य मार्ग पर दो मुहा पुल के पास बाइक अनियंत्रित हो गई और 30 फीट नीचे गोइठवा नदी के सहायक भाग में जा गिरी. जिसके कारण नदी में डूब कर युवक की मौत हो गई. मृतक के एक पुत्र एवं एक पुत्री है. वह सूरत में रहकर मजदूरी करने का काम करता था. छठ पर्व पर बच्चों का मुंडन करने के लिए वह गांव आया था. जहां से वह अपने ससुराल जा रहा था.

अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी गाड़ी

जिस स्थान पर यह हादसा हुआ है वहां सड़क टर्न होती है. अंदेशा व्यक्त किया जा रहा है कि गाड़ी घुमावदार रोड पर अनियंत्रित होगी और नदी में जा गिरी. जिसके कारण यह हादसा हुआ. सुबह जब गांव के लोग शौच के लिए नदी किनारे गए तब शव को पानी में उपलाया हुआ देखा और इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी गई. तब जाकर मामले का खुलासा हुआ. 

मामले की छानबीन में जुट पुलिस

वहीं इस मामले में थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शव को नदी से बाहर निकाला गया. जहां से युवक की बाइक भी बरामद की गयी. वाहन नंबर के आधार पर युवक की पहचान स्थापित कर घर वालों को घटना की जानकारी दी गई. वहीं शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर दाह संस्कार के लिए परिवार वालों को सौंप दिया गया है एवं पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है. इधर घटना की जानकारी जैसे ही मृतक की पत्नी रूचि कुमारी को मिली घर में कोहराम मच गया.

इसे भी पढ़ें: 10 BPSC शिक्षिकाओं पर लटकी बर्खास्तगी की तलवार, फर्जी प्रमाणपत्र के सहारे कर रहे नौकरी

Exit mobile version