गिरफ्तारी के डर से मधेपुरा से पूर्णिया भागा युवक, फिर डिप्रेशन में आकर उठाया ये खतरनाक कदम..

पुलिस की गिरफ्तारी के डर से काफी दिनों से डिप्रेशन में रह रहे युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. मधेपुरा पुलिस ने झूठे मुकदमों में फंसाया. इस वजह से वह फरार चल रहा था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2023 3:33 AM

पूर्णिया में पुलिस की गिरफ्तारी के डर से काफी दिनों से डिप्रेशन में रह रहे युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. घटना रविवार की देर रात मरंगा थाना क्षेत्र के शांति निकेतन की है. इस बात की खबर सोमवार की सुबह मरंगा थाने की पुलिस को दी गयी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना के संबंध में छानबीन शुरू की. युवक की पहचान मधेपुरा के घैलाढ़ थाना स्थित जीवछपुर निवासी संजय चौधरी के पुत्र अभिषेक कुमार उर्फ नीतीश कुमार(22) के रूप में की गयी.

पिता ने लगाया पुलिस पर आरोप

सूचना पर युवक के पिता संजय चौधरी पूर्णिया पहुंचे. उन्होंने बताया कि घैलाढ़ और मधेपुरा पुलिस ने अभिषेक को एक झूठे मुकदमों में फंसा दिया. इस वजह से वह फरार चल रहा था. गिरफ्तारी की डर से वह पूर्णिया में आकर रह रहा था. पिता ने बताया कि दबाव के कारण ही डिप्रेशन में आकर अभिषेक ने आत्महत्या कर ली. युवक के पिता संजय चौधरी ने थाना में आवेदन दिया है. आवेदन में मानसिक तनाव के कारण आत्महत्या करने की बात कही गयी है. प्राप्त आवेदन के आधार पर आगे की करवाई की जा रही है.

कमरे से युवक का शव बरामद

मरंगा थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष पंकज आनंद ने बताया कि सूचना मिली की शांति निकेतन हाता स्थित एक बंद कमरे में युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया. शव का पोस्टमार्टम कराया गया और परिजनों को सौंप दिया.

Next Article

Exit mobile version