Loading election data...

बिहार: फिल्मी स्टाइल में युवक ने सोशल मीडिया पर डाली दोनाली बंदूक की तस्वीर, सीधे पहुंचा जेल, जानें पूरा मामला

बिहार के गोपालगंज में सोशल मीडिया पर फिल्मी स्टाइल में पोज लेकर हथियार की तस्वीर शेयर करना एक युवक को महंगा पड़ गया. तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए युवक को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2023 6:49 PM

बिहार के गोपालगंज में सोशल मीडिया पर फिल्मी स्टाइल में पोज लेकर हथियार की तस्वीर शेयर करना एक युवक को महंगा पड़ गया. तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए युवक को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक के पास से लाइसेंसी दोनाली बंदूक भी बरामद कर लिया गया है, जिसे सोशल मीडिया पर शेयर किया गया था. गिरफ्तार युवक की पहचान कुचायकोट थाने के उचकागांव निवासी अरविंद सिंह का पुत्र सौरभ कुमार उर्फ कुंदन सिंह बताया गया. प्रशिक्षु डीएसपी सह कुचायकोट की थानाध्यक्ष साक्षी राय ने बताया कि सोशल मीडिया पर कुछ दिनों से युवक की तस्वीर हथियार के साथ वायरल हो रही थी. युवक ने हाथ में दोनाली बंदूक लेकर फिल्मी स्टाइल में पोज देते हुए तस्वीर खिंचवाई थी, जिसे दहशत फैलाने के उद्देश्य से सोशल मीडिया पर शेयर किया गया था. मामले को गंभीरता से देखते हुए युवक को उसके घर से गिरफ्तार किया गया और हथियार को भी बरामद कर लिया गया है.

हथियार के लाइसेंस को रद्द करने की हुई अनुशंसा

प्रशिक्षु डीएसपी ने कहा कि हथियार का लाइसेंस जिसके नाम पर है, उनसे पूछताछ की जा रही है. साथ ही लाइसेंस को रद्द करने के लिए पुलिस की ओर से अनुशंसा की जा रही है, ताकि लाइसेंसी हथियार का फिर कोई दुरुपयोग नहीं कर सके. बता दें कि पिछले दिनों राज्य में हर्ष फायरिंग और टशन दिखाने के लिए हथियार लहराने वालों को खिलाफ पुलिस के द्वारा अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत, हथियार लहराने वाले या हर्ष फायरिंग करने वाले पर कार्रवाई के साथ जिसके नाम पर लाइसेंस है उसपर भी कार्रवाई की जा रही है.

Also Read: बिहार: बिजली बिल की परेशानी होगी दूर, स्मार्ट मीटर को मोबाइल से कर सकेंगे कनेक्ट, आपको मिलेगा ये लाभ
अब तक 20 से ज्यादा आर्म्स जब्त हुए

सोशल मीडिया पर हथियार की तस्वीर को डालने या प्रदर्शन करना कानून अपराध है. ऐसे मामलों पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर जिले भर की पुलिस अबतक 20 से ज्यादा लोगों को हथियार के साथ तस्वीर सोशल मीडिया पर डालने को लेकर गिरफ्तार कर चुकी है. एसपी ने कहा कि आगे भी इस तरह का अभियान जारी रहेगा.

Next Article

Exit mobile version