24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chhapra में दोस्त ने युवक की गोली मार कर की हत्या, मृतक पर दर्ज है कई मुकदमा

Chhapra: छपरा जिले में शुक्रवार देर रात हुई युवक की हत्या का आरोप उसके ही साथियों पर लगा है.

Chhapra: जिले के गड़खा थाना क्षेत्र के जासो सती पोखरा के समीप शुक्रवार की देर रात अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक दिघवारा थाना क्षेत्र के मानोपुर गांव का प्रयाग मिस्त्री का पुत्र राजा कुमार बताया जाता है. इस संदर्भ में सदर अस्पताल में मृतक के पिता ने बताया कि पिछले कई सालों से हम लोग गड़खा थाना क्षेत्र के अलोनी गांव में रहते हैं. मेरा पुत्र शहर के 44 नंबर ढाला के समीप भगार पर रहकर हलवाई का काम करता था. पिता का आरोप है कि शुक्रवार की रात बेटे के साथी ने ही बुला कर गड़खा ले जाने के क्रम मे गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद एक युवक ने फोन कर परिजनों को बताया कि उसकी सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी है. परिजनों ने बताया कि कुछ दिन पूर्व ही एक अपराधी के द्वारा उनके बेटे को लगातार धमकी दी जा रही थी.

अपराधी प्रवृत्ति का था मृतक

इस हत्या के बारे में जानकारी देते हुए गड़खा थानाध्यक्ष शशि रंजन सिंह ने बताया कि आपसी विवाद में यह हत्या की घटना घटित हुई है. पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए शुक्रवार रात शहर समेत अन्य जगहों पर भी पुलिस ने छापेमारी की है. लेकिन, अब तक कोई ठोस सफलता हाथ नहीं लग सकी है. जानकारी के अनुसार मृतक राजा भी अपराधी प्रवृत्ति का था. उस पर दिघवारा, गड़खा, मुफस्सिल, छपरा कचहरी रेल थाना समेत कई थानो मे चोरी, लूट आदि के मामले दर्ज थे.

ट्रेनों में चोरी व लूट का मास्टरमाइंड था राजा

जानकारी के अनुसार राजा ट्रेनों में यात्रियों को चाकू मार कर कीमती सामान व मोबाइल लूट का मास्टरमाइंड था. दो महीने पूर्व ही वह जेल से रेल कांड मे छूट कर आया था. वही इस पर पूर्व में भी गोली व चाकू से हमला किया गया था. उस समय भी अपराधियों ने पेट मे ही तीन गोली मारी थी. लेकिन उसमें वह बाल-बाल बच गया. लेकिन अपराधियों ने इस बार पूरी तैयारी के साथ इस बार किसी भी तरह का कोई जोखिम न लेते हुए चार गोली मारी. जिससे उसकी मौत मौके पर ही हो गयी. पोस्टमार्टम के क्रम में चिकित्सकों ने बताया कि उसके शरीर के पेट व सिर समेत अन्य जगहों से चार गोली निकाली गयी है. सदर अस्पताल में गड़खा व भगवान बाजार पुलिस की देखरेख में शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया.

इसे भी पढ़ें: Patna: 12 साल की बच्ची से शादी कर रहा था 35 साल का शख्स, बड़ी बहन ने बचाई मासूम की जिंदगी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें