मोतिहारी में मां-बहन के सामने युवक की गोली मारकर हत्या, मेला देखकर बाइक से घर लौट रहे थे सभी

मोतिहारी में अपनी मां व बहन के साथ भेलवा बाजार से मेला देख बाइक से घर लौट रहे युवक की अपराधियों ने बीच रास्ते में घेरकर गोली मार हत्या कर दी. हत्या करने से पहले अपराधियों ने उन्हें लूटने का प्रयास किया था जिसका विरोध करने पर हत्या की गई.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2023 4:52 PM
an image

Bihar Crime News: बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के घोड़ासहन थाना क्षेत्र में बीच सड़क पर अपराधियों ने बाइक सवार युवक की गोली मार हत्या कर दी. मृतक सुशील कुमार कुशवाहा (22) महादेवा गांव के विदेशी महतो का पुत्र था. वह अपनी मां शम्भा देवी व बहन सोनी कुमारी के साथ भेलवा बाजार से मेला देख बाइक से घर लौट रहा था. इस दौरान अपराधियों ने बीच रास्ते में घेरकर मां व बहन के सामने गोली मार उसकी हत्या कर दी. घटना पकड़िया टोला के कसबा लखौना के पास बलान रोड की बताई जा रही है.

लूट का विरोध करने पर अपराधियों ने मारी गोली

जानकारी के अनुसार पांच की संख्या में अपराधी पहले से सड़क पर घात लगाये बैठे हुए थे. सुशील की आपाची बाइक जैसे ही कसबा लौखान पहुंची कि अपराधियों ने उसे घेर लिया, उसके बाद पिस्टल दिखा बाइक लूटने की कोशिश की. विरोध करने पर अपराधियों ने उसे गोली मार दी. गोली उसके पेट में लगी और घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी.

गोली की आवाज सुन मौके पर पहुंचे ग्रामीण

गोली लगने के बाद मृतक की मां शम्भा देवी बाइक को पकड़ चिल्लाने लगी. गोली और चिल्लाने की आवाज सुनकर पर ग्रामीण घटना स्थल की तरफ दौड़े. ग्रामीणों को आता देखा अपराधी मौके पर बाइक छोड़ कर फरार हो गये. ग्रामीणों ने सुशील को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. मृतक युवक की पहचान 22 वर्षीय सुशील कुमार कुशवाहा के रूप में की गई है.

Also Read: बिहार: अरवल में दो बाइक की आमने-सामने टक्कर, दशहरा मेला देखकर लौट रहे तीन लोगों की मौत, 2 घायल

गोली का एक खोखा बरामद हुआ

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन की. घटना स्थल से पुलिस को गोली का एक खोखा बरामद हुआ है. संदेह के आधार पर दो लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ भी है. थानाध्यक्ष संतोष शर्मा ने बताया कि बाइक लूटने में असफल होने पर अपराधियों ने सुशील की गोली मार कर हत्या की है. अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.

Also Read: बिहार : गर्लफ्रेंड को मेला घुमाने पटना आया था मोस्ट वांटेड अपराधी बंटी, STF ने रेस्टोरेंट से किया गिरफ्तार

मेला से घर लौटने के दौरान अपराधियों ने मारी गोली

मृतक सुशील कुमार इलेक्ट्रॉनिक्स का काम कर परिवार का भरण-पोषण करता था. वह अपने परिवार में कमाने वाला इकलौता व्यक्ति था. मृतक सुशील कुमार की मां ने बताया कि वह और उनका बेटा अपनी बहन के साथ बाइक से भेलवा बाजार में मेला देखने गये थे. भेलवा बाजार से मेला देखकर जब वह घर लौट रहे थे उस समय बदमाशों ने उसे रोका और गोली मारकर हत्या कर दी.

Also Read: बिहार: जहानाबाद के दुर्गा मंदिर में मांग भरवाकर ससुराल पहुंची लक्ष्मी की हत्या, प्रेम विवाह की सजा मिली मौत

Exit mobile version