जहानाबाद के ओकरी ओपी क्षेत्र के मसौढ़ी-बंधुगंज पथ पर अनतपुर गांव के समीप बाइक से बंधुगंज बाजार जा रहे एक युवक को गोली मारने का आरोप पुलिस पर लगा है. गोली से घायल युवक मईमा-कोरथु गांव निवासी रविंद्र यादव का पुत्र सुधीर कुमार बताया जाता है, जिसका इलाज हिलसा के एक निजी अस्पताल में करा उसे गंभीर हालत में चिकित्सकों ने विशेष इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया है.
दरअसल ओकरी ओपी इलाके में पुलिस सड़क पर वाहन जांच कर रही थी, तभी घायल युवक बाइक से बंधुगंज की ओर बाजार जा रहा था. पुलिस की चेकिंग देख बाइक सवार विपरीत दिशा में भागने लगा, पुलिस उसे हिदायत देकर रुकने को कही लेकिन युवक भागता रहा. इसी दौरान चेकिंग कर रहे सहायक अवर निरीक्षक मुमताज अहमद पर युवक को ओवरटेक कर गोली मारने का आरोप लगा है.
घटना की जानकारी मिलते ही एसपी दीपक रंजन घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की बारीकी से जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. एसपी ने घायल युवक व परिजन से बात कर दोषी सहायक अवर निरीक्षक मुमताज अहमद पर सख्त कानूनी कार्रवाई करने की बात करते हुए कहा कि किसी को भी कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं है. जो भी लोग दोषी होंगे, वे कतई बख्शे नहीं जाएंगे.
जानकारी प्राप्त हुई है कि वाहन जांच के दरम्यान गोलीबारी की घटना घटित हुई है. साथ ही ओकरी ओपी अध्यक्ष से भी शोकॉज किया गया है और अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की हिदायत दी गई है. सहायक अवर निरीक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए हिरासत में लिया गया है.
Also Read: सविनय निवेदन…50 लाख रुपये चाहिए, नहीं तो बड़ा बाबू को गोली मार देंगे, बिहार में ऐसे मांगी बदमाशों ने रंगदारी
घायल युवक के पिता ने ओकरी ओपी की पुलिस पर पुत्र को गोली मारने का गंभीर आरोप लगाया है. हालांकि स्थानीय पुलिस युवक को गोली कैसे लगी और कहां लगी, इस घटना से अनभिज्ञता जता रही है लेकिन अगर परिजनों का आरोप सही है तो आखिर कौन सी वजह थी जिसके चलते पुलिस को गोली मारने जैसा कठोर कदम उठाना पड़ा, यह जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा. फिलहाल मामले की मॉनिटरिंग पुलिस कप्तान दीपक रंजन खुद कर रहे हैं.