16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सहरसा में घर से बुला कर युवक की चाकू से घोंप कर हत्या, जानें पड़ोसी की बेटी पर क्यों है संदेह

नरियार वार्ड नंबर नौ लतहा टोला निवासी सुरेंद्र कुमार दास के पुत्र 22 वर्षीय चंदन कुमार दास को आपसी विवाद में बेंगहा निवासी सुचिंदर साह का पुत्र अजीत कुमार साह ने चाकू मारकर घायल कर दिया, जिसे आनन-फानन में सदर अस्पताल लाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.

सहरसा. दो दिन पूर्व हुए आपसी विवाद को लेकर बुधवार की सुबह एक युवक की चाकू घोंप कर हत्या कर दी गयी. मिली जानकारी के अनुसार, नरियार वार्ड नंबर नौ लतहा टोला निवासी सुरेंद्र कुमार दास के पुत्र 22 वर्षीय चंदन कुमार दास को आपसी विवाद में बेंगहा निवासी सुचिंदर साह का पुत्र अजीत कुमार साह ने चाकू मारकर घायल कर दिया, जिसे आनन-फानन में सदर अस्पताल लाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. मौत की सूचना मिलते ही परिवार सहित गांव के सैकड़ों लोग सदर अस्पताल पहुंच गये. कुछ परिजनों ने थाना पहुंच घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लेते छापेमारी शुरू कर दी. छापेमारी के दौरान आरोपी फरार पाया गया. जिसके बाद पुलिस आरोपित की पत्नी को पकड़कर सदर थाना ले आयी. वहीं सदर थाना पुलिस की एक टीम अस्पताल पहुंच मामले को लेकर परिजनों से पूछताछ करने में जुट गयी. पुलिस को दिए बयान में परिजनों ने बताया कि मंगलवार को चंदन और अजीत के बीच कुछ विवाद हुआ था. जिसको लेकर अजीत ने उसकी हत्या कर दी.

चंदन के बीच छाती में घोंपी गयी चाकू

चंदन के चचेरे भाई ने बताया कि बुधवार की सुबह सरदार टोला निवासी देबो सरदार का पुत्र राजा सरदार ने फोन कर कहा कि चलो बाजार घूमकर आते हैं. चंदन तैयार हो गया और उसे साथ लेकर राजा के पास गया. यहां से तीनों एक ही बाइक पर बैठकर बाजार की ओर जाने लगे. बाइक चंदन ही चला रहा था. जैसे ही तीनों बेंगहा तिमुहानी बजरंबली मंदिर के पास पहुंचे कि पहले से घात लगाये अजीत ने सामने से आकर चंदन के बीच छाती में छुरा घोंप दिया और भाग गया. मौके से घायल चंदन को वह और राजा सरदार अस्पताल ले जाने लगे. लेकिन रास्ते में स्थिति खराब होता देख राजा ने चंदन और उसे ई रिक्शा में बैठा दिया और कहा जल्दी अस्पताल लेकर जाओ. जब अस्पताल पहुंचे तो वहां इलाज के दौरान चंदन की मौत हो गयी. जिसके बाद घटना की पूरी सूचना घर वालों को दी गयी. घर वाले सहित स्थानीय सभी लोग अस्पताल पहुंच गये. उसके बाद फोन कर राजा सरदार को भी बुलाया गया. जिसे अस्पताल पहुंचने पर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

सड़क जाम करने गये परिजनों ने पुलिस की बात मानी

चंदन की मौत की सूचना मिलते ही सदर अस्पताल पहुंचे परिजन व ग्रामीणों ने मिलकर सड़क जाम करने की योजना बनायी. वहां मौजूद एसआइ अयूब अंसारी व राजेश यादव ने अपने दल के साथ मिलकर सभी को काफी समझाने को कोशिश की. लेकिन किसी ने पुलिस की नहीं सुनी. जबरदस्ती परिजन शव को लेकर सड़क जाम करने कहरा कुटी पहुंच गये. जिसकी सूचना मौके पर मौजूद एसआई ने सदर थानाध्यक्ष को दी. जिसके बाद सदर थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाया और जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया. जिसके बाद जाम लगाने के 5 मिनट बाद ही लोगों ने जाम हटा दिया. जिसके कारण किसी भी तरह की जाम की समस्या उत्पन्न नहीं हुई.

चार वर्ष पूर्व हुई थी चंदन की शादी

परिजनों ने बताया कि चंदन की शादी चार वर्ष पूर्व नरियार वार्ड नंबर नौ के ही लतहा सरदार टोला में हुई थी. जिसे एक तीन वर्ष का पुत्र भी है. वहीं चंदन की पत्नी फिलहाल छह माह की गर्भवती भी है. लेकिन चंदन की मौत के बाद वह कैसे रह पायेगी. कैसे अपने बच्चे का भरण पोषण करेगी. जबकि चंदन छोटा-मोटा काम कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था. वहीं चंदन के पिता दिल्ली में काम करते हैं. चंदन की मौत के बाद पत्नी, मां सहित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था.

शक के आधार पर पुलिस ने किया राजा को गिरफ्तार

अजीत द्वारा चंदन की हत्या करने को लेकर पुलिस एवं परिजनों ने राजा को शक के घेरे में रखा गया है. राजा सरदार का वैसे भी आपराधिक इतिहास रहा है. लूट, छिनतई, चोरी सहित कई घटनाओं में राजा की संलिप्तता रही है. इसके कारण कई बार वह जेल भी जा चुका है. हाल ही में वह जेल से बाहर आया है. मंगलवार को भी चंदन और अजीत के बीच हुए विवाद में राजा भी मौके पर मौजूद था. जिसको लेकर पुलिस ने शक के आधार पर चंदन की मौत में राजा की संलिप्तता जाहिर करते गिरफ्तार किया है. वहीं परिजनों ने भी राजा पर शक जाहिर किया है. परिजनों ने कहा कि राजा ने फोन कर चंदन को बुलाया और उसी रास्ते में पहले से अजीत कैसे घात लगाए बैठा था. राजा ने ही अजीत को चंदन के आने की सूचना दी थी.

युवक की मां ने पड़ोस की लड़की पर बेटे को मरवाने का लगाया आरोप

चंदन कुमार दास की मां शारदा देवी सहित गांव की अन्य महिला ने कहा कि पड़ोस के शंकर दास की पत्नी को चार दिन पूर्व चंदन ने गाली दी थी. गाली देने का कारण दियाद में लगनेवाली एक लड़की का किसी के साथ अवैध संबंध था, जिसे चंदन ने कई बार पकड़ा था और रोकटोक करता था. जिसकी शादी एक वर्ष पूर्व हुई है. बावजूद लड़की का अन्य किसी के साथ अवैध संबंध बरकरार रहा. रोकटोक के कारण लड़की बराबर चंदन को मरवा देने की धमकी दे रही थी, जिसे उसने मरवाकर पूरा कर दिया.

आरोपित की जल्द होगी गिरफ्तारी

जानकारी देते एसआइ अयूब अंसारी ने कहा कि चंदन कुमार नाम के युवक को चाकू मारने की सूचना मिली, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी. परिजनों द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराया गया. जानकारी मिली कि युवक का आरोपी के साथ कुछ विवाद हुआ था. जिसके कारण आरोपी ने घटना को अंजाम दिया. आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. जल्द ही आरोपित की गिरफ्तारी कर ली जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें