Gaya: हाइवा की चपेट में आने से गेहूं की पटवन कर रहे युवक की मौत

Gaya: बांकेबाजार थाना क्षेत्र के हरनकेल गांव में रविवार की देर रात गेहूं की पटवन कर रहे एक युवक की मौत हाइवा की चपेट में आने से हो गयी.

By Prashant Tiwari | February 10, 2025 6:51 PM

Gaya: बांकेबाजार थाना क्षेत्र के हरनकेल गांव में रविवार की देर रात गेहूं की पटवन कर रहे एक युवक की मौत हाइवा की चपेट में आने से हो गयी. घटना के शिकार हुए युवक की पहचान हरनकेल गांव के रहनेवाले विजय यादव के पुत्र श्रावण यादव के रूप में हुई है. 

घटनास्थल पर ही हो गयी युवक की मौत

ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार श्रवण यादव अपने तीन सहयोगियों के साथ गेहूं की पटवन कर रहा था. इसी बीच रात करीब 12 बजे दुखदपुर रोड निर्माण के लिए गिट्टी लेकर जा रहे हाइवा को रुकवा कर श्रवण यादव ने सड़क पर बिछाये डिलिवरी पाइप को बचाकर पार करने की बात कही. ड्राइवर व श्रवण के बीच हुई बातचीत के बाद हाइवा वहां से चला गया. उसके बाद गिट्टी गिरा कर वापसी के दौरान श्रवण यादव हाइवा की चपेट में आ गया. इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी.

इसे भी पढ़ें: इंडिया गठबंधन को लेकर सच हुई CM नीतीश कुमार की भविष्यवाणी, JDU ने बताया कैसे

हाइवा चालक फरार

इधर इस घटना के बाद हाइवा चालक फरार हो गया. घटना की सूचना बांकेबाजार थाने को दी गयी. सूचना मिलने के बाद बांकेबाजार पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज भेज दिया. इधर इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इस मामले में थानाध्यक्ष विनय कुमार चौरसिया ने बताया कि परिजनों द्वारा अभी तक आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.

इसे भी पढ़ें: दिल्ली के बाद बिहार का किला फतह करने में जुटी BJP, सांसद ने किया खुलासा

Next Article

Exit mobile version