उम्र में 15 साल छोटी लड़की से युवक करता था एकतरफा प्यार, हामी नहीं भरी, तो मार दी गोली
शास्त्रीनगर थाने की दुर्गा आश्रम गली में शुक्रवार को 33 वर्षीय युवक गोपाल कुमार ने एकतरफा प्यार में अपने से 15 साल छोटी लड़की को गोली मार दी. साथ ही खुदकुशी करने के लिए खुद को भी गोली मार ली. गोपाल उसी मकान में किरायेदार है, जिसमें युवती भी अपने भाई व बहन के साथ रहती है.
पटना. शास्त्रीनगर थाने की दुर्गा आश्रम गली में शुक्रवार को 33 वर्षीय युवक गोपाल कुमार ने एकतरफा प्यार में अपने से 15 साल छोटी लड़की को गोली मार दी. साथ ही खुदकुशी करने के लिए खुद को भी गोली मार ली. गोपाल उसी मकान में किरायेदार है, जिसमें युवती भी अपने भाई व बहन के साथ रहती है.
युवती के पीछे एक साल से पड़ा था
यह युवती के पीछे एक साल से पड़ा था और उसने अपने प्यार का इजहार करते हुए कई बार प्रपोज भी किया था. लेकिन युवती ने हामी नहीं भरी. इसके कारण गोपाल काफी गुस्से में था और उसने किसी तरह से पिस्तौल का इंतजाम किया और शुक्रवार की रात युवती को गोली मार दी. यह खुलासा युवती के बयान के बाद हुआ है.
गोपाल की हालत गंभीर
युवती ने अपने बयान में यह भी जानकारी दी है कि अगर वह वहां से भाग कर अपने कमरे में नहीं जाती, तो गोपाल उसकी हत्या कर देता. इसके बाद गोपाल ने भी खुद के सीने में गोली मार कर खुदकुशी का प्रयास किया. गोपाल की हालत गंभीर है और इलाज के लिए पाटलिपुत्र के एक निजी अस्पताल में एडमिट है, जबकि युवती की हालत खतरे से बाहर बतायी जाती है.
पिस्तौल की जांच करेगी पुलिस
इधर, युवती के बयान के आधार पर शास्त्रीनगर थाने में गोपाल कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. इस प्रकार, अब नियमानुसार गोपाल का इलाज अब पुलिस कस्टडी में कराया जा रहा है. हालत में सुधार होने के बाद उससे यह पूछताछ की जायेगी कि वहपिस्तौल कहां से लाया था? पिस्तौल को पुलिस ने घटना के बाद ही बरामद कर लिया था. इसके साथ ही शनिवार को घटनास्थल के आसपास रहने वाले लोगों का बयान भी लिया.
दोनों रहते हैं एक ही मकान में
युवक गोपाल कुमार टेलीकॉम कंपनी में काम करता है और वह एक साल से अधिक समय से शेखपुरा दुर्गा आश्रम गली में स्थित मकान में रह रहा है. युवती अपने एक भाई व बहन के साथ रह कर पढ़ाई करती है. गोपाल कुमार मूल रूप से लखीसराय के बड़हिया का रहने वाला है, जबकि 18 वर्षीय युवती शेखपुरा के कौवाकोल की रहने वाली है. शास्त्रीनगर थानाध्यक्ष रामशंकर सिंह ने बताया कि युवती के दिये गये बयान के आधार पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.