मोतिहारी में युवक को पहले चाकू से गोदा, फिर सीने में मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस

पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी में एक युवक का शव बरामद हुआ है. युवक का शव शहर के एसएनएस कॉलेज के मैदान से बरामद हुआ है. पुलिस का कहना है कि शराब पार्टी के बाद युवक की हत्या कर दी गयी है. पुलिस ने मौके से शराब की बोतल और 3 ग्लास के साथ-साथ एक जोड़ी चप्पल जब्त किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2022 6:16 PM

मोतिहारी. पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी में एक युवक का शव बरामद हुआ है. युवक का शव शहर के एसएनएस कॉलेज के मैदान से बरामद हुआ है. पुलिस का कहना है कि शराब पार्टी के बाद युवक की हत्या कर दी गयी है. पुलिस ने मौके से शराब की बोतल और 3 ग्लास के साथ-साथ एक जोड़ी चप्पल जब्त किया है. उसी साक्ष्य के आधार पर पुलिस आगे की कार्यवाई में जुट गयी हैं. 

पहले चाकू गोदा फिर मारी गोली

मृत युवक की पहचान शहर के रमना मुहल्ला निवासी अमित कुमार जायसवाल के रूप में हुई है. शव की पड़ताल करने पर पाया गया कि अपराधियों ने युवक को शराब पिलाकर पहले चाकू गोदा है. चाकू गोदने के बाद उसके सीने में गोली मारी है, जिससे उसकी वहीं मौत हो गयी. पुलिस अमित के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं इस मामले में सदर डीएसपी अरुण कुमार गुप्ता ने बताया कि घटना देर रात की है. साक्ष्य के आधार पर पुलिस अग्रतर कार्यवाई में जुटी हुई है.

परिजनों ने पुलिस से की जांच की मांग

घटना के संबंध में अमित जायसवाल के छोटे भाई रवि जायसवाल ने बताया कि तीन भाइयों में अमित सबसे बड़े थे. उसकी शादी भी हो गयी थी. उसका एक छोटा बच्चा भी है. अब वो अनाथ हो गया है. रवि ने कहा कि उसे पता नहीं है कि उसके भाई की किसी से दुश्मनी थी. कल रात उसके भई किन लोगों के साथ थे इसकी भी उसे जानकारी नहीं है. रवि ने कहा कि वो इतना जानता है कि उसके भाई अपराधी प्रवृति के नहीं थे. पुलिस मामले की जांच कर दोषी को सजा दिलाये.

शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया

इंस्पेक्टर ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया है. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. परिजनों ने अबतक आवेदन नहीं दिया है.आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. बताया जाता है कि अमित ऑटो चलाता है.

शाम करीब 8:30 बजे ऑटो चला घर आया

बुधवार शाम करीब 8:30 बजे ऑटो चला घर आया. दोस्तों के साथ जाने की बात कहते हुए कोलड्रिंक, पानी की बोतल व ग्लास लेकर घर से निकला. थोड़ी दूर पर तीन-चार लड़के उसका इंतजार कर रहे थे. उसकी मां ने चारों लड़कों को देखा. उसने अमित से कहा भी की रात हो गयी है, मत जाओ. इसके बावजूद अमित एक घंटे में वापस आने की बात कहकर चला गया. उसके बाद लौटकर घर वापस नहीं आया. परिजनों ने काफी खोजबीन की. मोबाइल पर कॉल किया तो स्वीच ऑफ था. थक हार कर घर वाले सो गये.

कॉलेज फील्ड में शव देखा

सुबह टहलने निकले लोगों ने कॉलेज फील्ड में शव देखा, जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गयी.अमित के परिजन भी भागे-भागे फील्ड में पहुंचे तो शव को देख दहाड़ मार रोने लगे. अमित के छोटे भाई रवि कुमार ने बताया कि दो युवकों की पहचान हो गयी है. दोनों गांधी नगर रमना मोहल्ले के रहने वाले हैं. इंस्पेक्टर ने बताया कि बहुत जल्द घटना के कारणों का खुलासा कर लिया जायेगा

Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.

FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE

Next Article

Exit mobile version