15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: फोन पर बात करते हुए जा रहा था युवक, स्कॉर्पियो ने मारी टक्कर तो 20 फीट दूर गिरा, Video Viral

बिहार के बगहा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है. फोन पर बात करते हुए एक युवक सड़क पार कर रहा था. इसी दौरान तेज रफ्तार में आ रही स्कॉर्पियो ने एक युवक को जोरदार टक्कर मार दी. इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है.

बिहार के बगहा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां स्कॉर्पियो ने एक युवक को जोरदार टक्कर मार दी. इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. सोशल मीडिया पर इस सड़क हादसे का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो को देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. घटना बगहा के चित्रांगदा सिनेमा के पास नेशनल हाईवे-727 की बताई जा रही है. युवक की हालत गंभीर बनी हुई है. फिलहाल उसका इलाज चल रहा है.

सड़क हादसे का वीडियो वायरल

सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि एक युवक फोन पर बात करते हुए सड़क पार कर रहा है. इसी बीच एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो आती है और जब व्यक्ति का ध्यान उस तरफ जाता है तो वह बचने का प्रयास करता है. तब तक स्कॉर्पियो ने जोरदार टक्कर मार देती है. स्कॉर्पियो की टक्कर के बाद युवक 15 से 20 फीट दूर हवा में उछल कर जा गिरा.

स्कॉर्पियों ने युवक को मारी टक्कर

बतया जा रहा है कि यह भीड़भाड़ वाली जगह है. यहां पर गति कम रखने के बजाय काफी तेज गति से वाहन चलाते हुए लोग दिखते हैं. जिस व्यक्ति का एक्सीडेंट हुआ है, उसका नाम भागवत है और वह बगहा के चखनी गांव का रहने वाला है. यह व्यक्ति राज रतन कपड़ा शोरूम में काम करता है. घटना के दिन शाम को शोरूम से निकलने के बाद वह टेंपू पकड़ कर घर जाने के लिए निकला था. इसी दौरान सड़क पार करने के क्रम में यह हादसा होता है.

Also Read: लखीसराय में डकैती का विरोध करने पर बदमाशों ने चलायी ताबड़तोड़ गोली, दो लोग गंभीर रूप से घायल
बेतिया जीएमसीएच में चल रहा युवक का इलाज

वीडियो में दिख रहा है, हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने अनुमंडलीय अस्पताल बगहा पहुंचाया. जहां से भागवत को बेतिया जीएमसीएच के लिए रेफर कर दिया गया. बताया जा रहा है कि अभी भागवत का इलाज किसी निजी अस्पताल में चल रहा है और वह जिंदगी-मौत के बीच में जूझ रहे हैं. हालांकि पुलिस ने स्कॉर्पियो चालक को पकड़ लिया है. वाहन को जब्त कर आगे की कार्रवाई में शुरू कर दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें