20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेगूसराय में घर से बुलाकर युवक की गोली मारकर हत्या, गांव के बाहर मिला खून से सना शव

मंगलवार की सुबह लोगों की नजर शव पर पड़ी, तो इलाके में सनसनी फैल गई. घटना खोदाबंदपुर थाना क्षेत्र की है. लोगों ने तत्काल शव बरामद होने की सूचना स्थानीय थाने को दी. सूचना मिलते ही थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस मामाले की जांच कर रही है.

बेगूसराय. शहर के बेखौफ अपराधियों ने मंगलवार को एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है. बताया जाता है कि बदमाशों ने फोन कर युवक को घर से बुलाया था. फिर गांव के बाहर ले जाकर गोली मारकर उसकी जान ले ली. मंगलवार की सुबह लोगों की नजर शव पर पड़ी, तो इलाके में सनसनी फैल गई. घटना खोदाबंदपुर थाना क्षेत्र की है. लोगों ने तत्काल शव बरामद होने की सूचना स्थानीय थाने को दी. सूचना मिलते ही थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस मामाले की जांच कर रही है.

सोमवार रात से ही था लापता

स्थानीय मीडिया के अनुसार मृतक की पहचान बरियारपुर पश्चिम वार्ड 4 निवासी नागेश्वर महतो के 18 वर्षीय पुत्र प्रहलाद कुमार के रूप में हुई है. युवक के परिजनों का कहना है कि सोमवार की रात करीब 9 बजे गुड्डू कुमार नाम के युवक ने फोन करके प्रहलाद को बुलाया गया था. काफी देर तक जब वह वापस नहीं लौटा, तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की, लेकिन देर रात तक उसका कहीं पता नहीं चला. मंगलवार की सुबह में जब लोग नंदीवन की तरफ बहियार जा रहे थे तो प्रह्लाद का शव देखा. इसके बाद गांव वालों और परिजनों को इसकी जानकारी मिली. इसकी सूचना थाने को दी गयी.

Also Read: बेगूसराय में बीपी मंडल की मूर्ति लागए जाने को लेकर विवाद, बीडीओ पर जानलेवा हमला

शराब कारोबारियों के संपर्क में था युवक

घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना स्थल से चार गोली और एक खोखा बरामद किया गया है. पुलिस सभी पहलुओं पर छानबीन कर रही है. थाना अध्यक्ष ने बताया कि जल्द ही घटना का उद्भेदन कर लिया जाएगा. मृतक प्रहलाद दो भाइयों में छोटा था. स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रह्लाद स्थानीय शराब कारोबारियों के संपर्क में रहता था. फिलहाल हत्या के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें