15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के छपरा में स्टेशन परिसर में युवक की चाकू गोदकर हत्या, दो लड़कियां हिरासत में

सारण जिला मुख्यालय छपरा के स्टेशन परिसर में हत्या की एक वारदात हुई है. रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने पहुंचे युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई है. स्टेशन पर युवक की हत्या से हड़कंप मच गया है. वारदात के वक्त युवक के साथ दो लड़कियां भी थीं.

छपरा. सारण जिला मुख्यालय छपरा के स्टेशन परिसर में हत्या की एक वारदात हुई है. रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने पहुंचे युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई है. स्टेशन पर युवक की हत्या से हड़कंप मच गया है. वारदात के वक्त युवक के साथ दो लड़कियां भी थीं. पुलिस ने छपरा कचहरी स्टेशन से दोनों लड़कियों को हिरासत में ले लिया है. दोनों लड़कियों से पूछताछ की जा रही है. बताया जाता है कि दोनों लड़कियां रात में मृतक लड़के के साथ ही ठहरी थी.

मुजफ्फरपुर जाने के लिए आया था स्टेशन

घटना के संबंध में बताया जाता है कि खैरा थाना क्षेत्र के धूप नगर निवासी सुनील यादव के 26 वर्षीय बेटे कृष्णा यादव की हत्या हुई है. मंगलवार की सुबह कृष्णा यादव छपरा से मुजफ्फरपुर जाने के लिए ट्रेन पकड़ने छपरा कचहरी स्टेशन पहुंचा था. जहां पहले से घात लगाये युवक ने ताबड़तोड़ चाकू गोदकर उसकी हत्या कर दी और वहां से फरार हो गये. इस घटना के बाद स्टेशन पर मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया. स्टेशन पर तैनात जवानों ने कृष्णा यादव को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन बहुत देर हो चुकी थी, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

हत्या के कारणों का पता नहीं

बताया जाता है कि वारदात के वक्त कृष्णा के साथ दो लड़कियां भी मौजूद थीं. जिनके साथ वह रात को ठहरा था. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों लड़कियों को हिरासत में ले लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही रही है. अपराधियों की पहचान के लिए पुलिस स्टेशन पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है. अब तक हत्या के कारणों का पता नहीं चला है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपित की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें