सीवान में लोन लेने गया था युवक, बैंक मैनेजर ने इतना डांटा की हार्ट अटैक से हो गयी मौत, ग्रामीणों ने किया बवाल
सीवान में एक दिलहला देने वाला मामला सामने आ रहा है. बताया जा रहा है कि स्थानीय थाना क्षेत्र के सुपौली में बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक ने एक ग्राहक को लोन से संबंधित मामले में पूछताछ करने पर डांट पिला दी, जिससे युवक को हार्ट अटैक हो गया और मौत हो गयी.
सीवान में एक दिलहला देने वाला मामला सामने आ रहा है. बताया जा रहा है कि स्थानीय थाना क्षेत्र के सुपौली में बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक ने एक ग्राहक को लोन से संबंधित मामले में पूछताछ करने पर डांट पिला दी, जिससे युवक को हार्ट अटैक हो गया और मौत हो गयी. घटना की सूचना पर पहुंचे आक्रोशित परिजन व ग्रामीणों ने बैंक परिसर में हंगामा किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शाखा प्रबंधक को हिरासत में ले लिया है. इस दौरान आक्रोशित लोगों ने पुलिस के साथ धक्का-मुक्की की.
मृतक की पहचान बड़हरिया थाने के बालापुर निवासी 48 वर्षीय तौकीर हसन के रूप में हुआ है. उसकी ससुराल जीबी नगर के सोनबरसा गांव में है. जानकारी के अनुसार, तौकीर हसन के ससुर यूनूस खान ने लोन के लिए अप्लाइ किया था. युनूस खान की बेटी की शादी 20 फरवरी को होनी है. इसके बारे में पूछताछ करने के लिए तौकीर हसन बैंक गया था, जहां शाखा प्रबंधक प्रमोद भारती के साथ बकझक हो गयी. इसके बाद मैनेजर ने तौकीर का मोबाइल जब्त कर गेट में ताला लगवाते हुए गिरफ्तार करने के लिए पुलिस को फोन किया. मैनेजर के इस व्यवहार से उसको हार्ट अटैक आ गया. जिससे बैक में ही उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल इंस्पेक्टर जयप्रकाश पंडित, थानाध्यक्ष रामबालक यादव व सीओ धर्मनाथ बैठा घटनास्थल पहुंचे.
मामले में थानाध्यक्ष ने बताया कि परिजनों ने आवेदन दिया है. इसमें शिकायत की गयी है कि शाखा प्रबंधक के व्यहार के कारण मृतक को हार्ट अटैक आया. शिकायत मिलते ही, शाखा प्रबंधक को हिरासत में ले लिया गया है, जिससे पूछताछ की जा रही है. इसके साथ ही, बैंक के अन्य कर्मचारियों से भी पूछताछ की जा रही है. हालांकि, ग्रामीणों का आरोप है कि अधिकारी का व्यवहार अन्य लोगों के साथ ही अच्छा नहीं रहता है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इसके बाद ही कोई बात कही जा सकती है.