पैसे के लिए खाकी वर्दी में जवानों ने युवक की पिटाई की, एसपी ने दिया जांच के आदेश

जुआ खेलने के मामले में जेल जा चुका है पीड़ित, The victim has gone to jail for gambling

By Kaushal Kishor | March 9, 2020 11:29 AM
an image

दरभंगा : खाकी वर्दी ने एक बार फिर शर्मसार किया है. सीआइटी के जवानों ने एक युवक की जमकर धुनाई कर दी है. घटना शहर के भीड़भाड़ वाले मोहल्ले किलाघाट स्थित रामबाग की है. युवक का कसूर बस इतना था कि उसने पैसा देने से मना कर दिया था.

पीड़ित की ओर से मिली शिकायत पर सिटी एसएसपी ने मामले की जांच का आदेश दे दिया है. पीड़ित युवक लहेरियासराय थाना क्षेत्र का किलाघाट रामबाग निवासी विश्वनाथ सहनी बताया जाता है.

पीड़ित के अनुसार, सीआईटी की टीम रामबाग आयी थी. वह अपनी बाइक से जा रहे थे. बाइक एक गड्ढे में फंस गयी. इस दौरान सीआइटी के तीन जवान चंदन, अकलेश और राजीव अपनी गाड़ी से उतरकर उसे मारने लगे. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

पीड़ित का कहना है कि पूर्व में जुआ खेलने के मामले में वह जेल जा चुका है. जेल से बाहर आने के बाद वह मजदूरी करता है और समाज की मुख्यधारा से जुड़ गया है. इसके बावजूद सीआइटी के जवान उससे प्रत्येक माह पैसे की मांग करते हैं. इस पूरे मामले में सबसे बड़ा सवाल यह है कि अकारण पुलिस किसी को इतनी बेरहमी से कैसे पीट सकती है. अधिकारियों की ओर से बार-बार पुलिस को पीपुल्स फेंडली बनने का निर्देश दिया जा रहा है. हालांकि, निष्पक्ष जांच के बाद ही मामले की सत्यता सामने आयेगी.

Exit mobile version