किशनगंज में छोटे भाई ने बड़े भाई को मार डाला, महज दो इंज जमीन के लिए था दोनों में विवाद
बिहार के किशनगंज में मात्र दो इंच जमीन के लिए भाई ने भाई को मार डाला. आरोपित छोटा भाई वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया है. पुलिस उसे तलाश रही है. इलाके में इस हत्या की घटना से मातम का आलम है.
किशनगंज. बिहार के किशनगंज में मात्र दो इंच जमीन के लिए भाई ने भाई को मार डाला. आरोपित छोटा भाई वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया है. पुलिस उसे तलाश रही है. इलाके में इस हत्या की घटना से मातम का आलम है. घटना कोचाधामन प्रखंड के रहमत पड़ा इलाके की है. यहां 42 वर्षीय नसीम आलम की हत्यर उसके छोटे भाई नौशाद आलम ने कर दी है. दोनों के बीच जमीन का विवाद चल रहा था. जिसको लेकर दोनों के बीच मारपीट की घटना होती रहती थी.
शनिवार को हुई थी जमीन की नापी
स्थानीय मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार बगलबारी पंचायत के वार्ड संख्या 02 रहमतपारा गांव में शनिवार को दो भाई नसीम और नौशाद आलम दोपहर के करीब में जमीन की नापी कर रहे थे. इसी दौरान झगड़ा मारपीट में तब्दील हो गया. रविवार को हुई मारपीट के दौरान ही नौशाद ने बड़े भाई को धमकी दी थी कि वो उसे मार डालेगा.
रविवार को दी थी जान मारने की धमकी
रविवार को तो मारपीट के बाद माहौल शांत हो गया, लेकिन सोमवार को नौशाद ने अपने बड़े भाई नसीम पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. जिसमें उसकी मौत हो गयी. वारदात को अंजाम देकर नौशाद फरार हो गया. उसकी गिरफ्तारी के लिए स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर रखा है. करीब डेढ़ घंटे तक सभी बच्चे बूढ़े सड़क पर रहे. शव को सड़क पर रखकर हंगामा करते रहे.
लोगों ने हटाया सड़क जाम
इधर, घटना की जानकारी मिलते ही कोचाधामन थानाध्यक्ष मो आरिज अहकाम दल बल साथ मौके पर पहुंचे. स्थानीय जिला परिषद सदस्य नासिक नदीर व कई अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी मौके पर पहुंच कर आक्रोशित लोगों को समझाते हुए सड़क जाम को हटवाया. आवागमन को बहाल कराया. कोचाधामन थानाध्यक्ष आरिज अहकाम ने बताया कि रहमत पारा गांव में दो भाई के बीच हुए मारपीट की घटना में हुई.
पत्नी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज
घटना को लेकर नसीम अख्तर की पत्नी के लिखित आवेदन पर थाना कांड संख्या 91/23 के तहत मामला दर्ज करतेहुए पांच लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. घटना के बाद से ही हत्या के आरोपित घर बंद कर पूरे परिवार के साथ फरार हो गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि हत्या के सभी अभियुक्तों के गिरफ्तारी को लेकर पुलिसिया दबिश और छापेमारी जारी है.