19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चंपारण में नक्सली बन लेवी वसूल रहा युवक गिरफ्तार, जेब से मिला धमकी भरा पत्र

पश्चिम चंपारण के बगहा पुलिस जिला के लौकरिया थाने की पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने लौकरिया थाना क्षेत्र के हरनाटांड स्थिति उच्च विद्यालय के समीप से बुधवार की देर शाम करीब 8 बजे नक्सली के नाम पर लेवी वसूलने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है.

बगहा. पश्चिम चंपारण के बगहा पुलिस जिला के लौकरिया थाने की पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने लौकरिया थाना क्षेत्र के हरनाटांड स्थिति उच्च विद्यालय के समीप से बुधवार की देर शाम करीब 8 बजे नक्सली के नाम पर लेवी वसूलने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है.

उसके पास से हीरो सुपर स्पलेंडर बाइक भी जब्त किया गया है. बताया जाता है कि एक अन्य आरोपित महादेवा निवासी चंदन कुमार भागने में सफल रहा. गिरफ्तर में गोबरहिया थाना क्षेत्र खैरहनी दोन निवासी चन्दर महतो का पुत्र अशोक महतो है.

इसपर आरोप है कि थाना क्षेत्र के तीन लोगों से नक्सली बन लेवी वसूल रहा था तथा नहीं देने या किसी को इसकी सूचना देने पर घर के प्रत्येक सदस्यों को बारी-बारी से मौत के घाट उतारने की धमकी दे रहा था. आरोपित की गिरफ्तारी की सूचना पर गुरुवार की सुबह एएसपी अभियान दिवेश मिश्रा, रामनगर एसडीपीओ सत्यनारायण राम लौकरिया थाना पहुंचे. पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है.

इस संबंध में रामनगर के एसडीपीओ सत्यनारायण राम ने बताया कि गिरफ्त किया गया युवक खैरहनी दोन निवासी अशोक महतो है, जबकि इसका सहयोगी चंदन कुमार भाग निकला. दोनों पर क्षेत्र में कुल 3 लोगों के यहां लेवी के लिए पत्र भेजने का आरोप है. एक अन्य पत्र आरोपित के जेब से भी मिला है.

उन्होंने बताया कि हरनाटांड़ निवासी विनय दुबे के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है. दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि आरोपित की ओर से भेजे गये पत्र में लिखा गया है कि यादव समूह लाल सलाम जिंदाबाद. पत्र में पचास हजार रुपये लेवी के रूप में देने की मांग की गयी है. नहीं देने पर जान से मार देने की धमकी दी गयी है.

इनपुट-इजरायल अंसारी

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें