पकड़ीदयाल. अनुमंडल के राजेपुर थाना के कदमा गांव में युवक द्वारा पिस्टल लहराना और सोशल मीडिया में वायरल करना भारी पड़ा. डीएसपी सुबोध कुमार के नेतृत्व में पुलिस उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत भेज दी है. उक्त जानकारी डीएसपी सुबोध कुमार ने प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए बतायी. उन्होंने बताया कि पुलिस कुंदन कुमार के पास से एक देशी पिस्टल व दो कारतूस बरामद की है. डीएसपी ने कहा कि पुलिस कुंदन के आपराधिक इतिहास को खंगाल रही है. कुंदन अपने स्वीकारोक्ति बयान में पिस्टल सप्लायर का नाम बताया है. पुलिस उसे गिरफ्त में लेने के लिये छापेमारी कर रही है. कुंदन कुमार की गिरफ्तारी के लिये हुई छापमारी में राजेपुर थानाध्यक्ष संदीप कुमार, पुअनि अशोक कुमार पांडेय, सिपाही सोनू कुमार, मिथलेश कुमार, सृष्टि कुमारी शामिल थे.
पिस्टल के साथ फोटो वायरल मामले में युवक गिरफ्तार, देसी पिस्टल व दो कारतूस बरामद
पकड़ीदयाल. अनुमंडल के राजेपुर थाना के कदमा गांव में युवक द्वारा पिस्टल लहराना और सोशल मीडिया में वायरल करना भारी पड़ा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement