16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गया में युवक की बेरहमी से हत्या, पहले गाड़ी से कुचला, फिर सिर में मारी चार गोलियां

गया के वजीरगंज थाना क्षेत्र में बदमाशों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. अपराधियों ने मायापुर निवासी उपेंद्र सिंह को चार गोलियां मार दी. वारादात बुधवार रात की है. उपेंद्र सिंह रात बाइक से करीब नौ बजे तरवां से अपने गांव मायापुर जा रहे थे.

गया. गया के वजीरगंज थाना क्षेत्र में बदमाशों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. अपराधियों ने मायापुर निवासी उपेंद्र सिंह को चार गोलियां मार दी. वारादात बुधवार रात की है. उपेंद्र सिंह रात बाइक से करीब नौ बजे तरवां से अपने गांव मायापुर जा रहे थे. इसी दौरान भालुआही से आगे निकलने के बाद ठनठनिया मोड़ और एक राइस मिल के बीच अपराधियों ने पहले उपेंद्र की बाइक को चौपहिया वाहन से जोरदार टक्कर मारी.

खेत में ले जाकर मारी गोली

घटना के संबंध में बताया जाता है कि ये हत्याकांड एक भूमि विवाद से जुड़ा है. घटनास्थल पर टायरों के निशान और खून देखकर बताया जा रहा है कि बदमाशों ने पहले उपेंद्र को चौपहिया वाहन से जोरदार टक्कर मारी, जिसमें उपेंद्र घायल हो गये. इस क्रम में पहले वे बुरी तरह जख्मी हो गये. उसके बाद बदमाशों ने मुख्य सड़क से करीब पचास गज की दूरी पर खेत में ले जाकर गोली मार दी. उपेंद्र को अपराधियों ने उसपर चार गोलियां दाग दी.

जांच में जुटी पुलिस

पुलिस के अनुसार उपेंद्र के सिर में दो और सीने में दो कुल चार गोलियां मारी गई हैं. घटनास्थल से पुलिस ने शव के अलावे नाइन एमएम के तीन खोखा, उपेंद्र के क्षतिग्रस्त बाइक और टक्कर मारने वाले चौपहिया वाहन के कुछ टूटे हुए पार्ट बरामद किया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल भेजा है. इसके साथ ही, वारदात में शामिल बदमाशों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी में जुटी हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें