Loading election data...

मोतिहारी में उत्पाद टीम को देख भाग रहे युवक की पानी में डूबने से मौत, उग्र लोगों ने थाने पर किया पथराव

Bihar crime: घटना चकिया थाना क्षेत्र के बाड़ा बैसहां गांव की है. मृतक की पहचान नितेश कुमार के रूप में हुई है. शव को गड्ढे से निकालने के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने NH-28 पर जामकर जमकर हो हंगामा किया. पथराव की घटना में ASI मो. असलम का सिर फट गया. जबकि कई अन्य पुलिस कर्मी चोटिल हो गये.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2022 10:20 PM

Bihar crime: बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, यहां उत्पाद विभाग की टीम शराब को लेकर छापेमारी अभियान चला रही थी. इसी दौरान टीम को देखकर एक युवक बेवजह भागने लगा, इसी दौरान युवक पानी से भरे गड्ढे में जा गिरा. इस घटना में युवक की पानी में डूबने के चलते मौत हो गयी. घटना के बाद उत्पाद विभाग की टीम मौके से निकल गयी.

उग्र लोगों ने थाने पर किया पथराव

इधर, मामले की सूचना मिलते ही लोगों ने युवक के शव को पहले पानी भरे गड्ढे से निकाला और चकिया पुलिस की कार्रवाई समझकर शव को लेकर थाने पहुंच गयी और जमकर पथराव और बवाल किया. पथराव में एएसआई समेत अन्य पुलिस कर्मी चोटिल हो गये.

पथराव में ASI का सिर फटा

घटना चकिया थाना क्षेत्र के बाड़ा बैसहां गांव की है. मृतक की पहचान नितेश कुमार के रूप में हुई है. शव को गड्ढे से निकालने के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने NH-28 पर जामकर जमकर हो हंगामा किया. पथराव की घटना में ASI मो. असलम का सिर फट गया. जबकि कई अन्य पुलिस कर्मी चोटिल हो गये.

जानकारी के मुताबिक छठ पर्व को लेकर उत्पाद विभाग टीम जांच अभियान चला रही थी. इसी दौरान टीम ने युवक नीतेश को कुछ पूछताछ के लिए बुलाया. लेकिन पुलिस को देखकर युवक घबराकर भागने लगा. इसी क्रम में नीतेश पानी से भरे गड्ढे में जा गिरा. जिससे उसकी मौत हो गयी. हादसे के बाद मौके से उत्पाद विभाग की टीम घटनास्थल से निकल गयी.

तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया

मामले की सूचना मिलने के बाद स्थानीय लोगों ने पानी के गड्डे से युवक नीतेश के शव को बाहर निकाला और शव को लेकर सीधे चकीया पुलिस थाने चले गये. घटना से नाराज लोगों ने जमकर पथराव और बवाल किया. जबकि चकिया पुलिस घटना से अनजान थी. जब तक पुलिस मामले की समझती तब तक एएसआई समेत कई पुलिस कर्मी घायल हो गए. घटना के बाद मौके से ही पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. मामले को लेकर एसपी ने कहा कि इस घटना में एएसआई समेत अन्य कर्मी चोटिल हुए हैं. पथराव में थाने की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हुयी है. तीन लोगों को पकड़ा गया है. फिलाहल मामले की जांच जारी है. दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Next Article

Exit mobile version