मुंगेर में ठनका गिरने से एक 16 वर्षीय युवक की मौत, पशु चराने निकला था घर से

दोपहर बाद मेघ गर्जन के साथ जोरदार बारिश के क्रम में ठनका गिरा. दुर्घटना की सूचना पर आसपास के लोग दौड़े, परन्तु युवक दम तोड़ चुका था. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. परिजनों को मुआवजा देने की कागजी प्रक्रिया की जा रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2023 7:09 PM

भागलपुर. मुंगेर के तारापुर अनुमंडल के अफजल नगर पंचायत अंतर्गत दौलतागंज बहियार में पशु चराने गये 16 वर्षीय युवक की मौत ठनका गिरने से हो गई. दोपहर बाद मेघ गर्जन के साथ जोरदार बारिश के क्रम में ठनका गिरा. दुर्घटना की सूचना पर आसपास के लोग दौड़े, परन्तु युवक दम तोड़ चुका था. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. परिजनों को मुआवजा देने की कागजी प्रक्रिया की जा रही है.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मिलेगा मुआवजा

घटना के संबंध में बताया जाता है कि तारापुर प्रखंड के अफजलनगर पंचायत के दौलतागंज के श्रवण यादव के पुत्र मणिकांत कुमार का ठनका में हुई मौत की सूचना सीओ एवं थानाध्यक्ष को पैक्स अध्यक्ष रविरंजन कुमार ने दी. घटना की सूचना मिलते ही हरपुर थानाध्य्क्ष हारून मुश्ताक ने कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के मुंगेर भेज दिया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मुआवजे की रकम परिजनों को दी जायेगी.

पिता सिकंदराबाद में रहकर करते हैं मजदूरी

मिली जानकारी के मणिकांत के पिता सिकंदराबाद में रहकर मजदूरी का काम करते हैं. मणिकांत तीन भाई दो बहनो में मंझला भाई था. मणिकांत के घर पहुंचे राजद नेता मंटु यादव, पूर्व मुखिया जय प्रकाश यादव, समाजसेवी दिवाकर सिंह परिजनों को सांत्वना दिया. वहीं इस सम्बंध में अंचल अधिकारी वंदना कुमारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोट आने के बाद कागजी प्रक्रिया पूर्ण होने पर मणिकांत के परिजनों को आपदा के विभाग के द्वारा चार लाख रुपये दिये जाएंगे. इस घटना के बाद मां सहित भाई बहनों का रो रो कर बुरा हाल है.

Next Article

Exit mobile version