बांका के कोझी डैम में डूबने से युवक की मौत, दोस्तों के साथ करने गया था स्नान

शाबित अपने कुछ दोस्तों के साथ कोझी डैम घुमने गया था. वहां वह अपने दोस्तों के साथ डैम में स्नान करने लगा. शाबित के सारे दोस्त स्नान कर पानी से बाहर निकल गये, लेकिन शाबित कहीं नहीं दिखा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2023 3:41 PM

बांका. जिले के कोझी डैम में डूबने से एक युवक की मौत हो गयी है. वो अपने दोस्तों के साथ यहां घूमने आया था. डैम में नहाने के दौरान यह हादसा हुआ है. अमरपुर थाना क्षेत्र के कोझी डैम में कटोरिया गांव के एक युवक अपने दोस्तों के साथ स्नान करने गया था इसी दौरान उसकी डूबने से मौत हो गई. युवक की पहचान अमरपुर थाना क्षेत्र के कटोरिया गांव निवासी अफरोज का पुत्र शाबित के रूप में हुई है. शाबित अपने कुछ दोस्तों के साथ कोझी डैम घुमने गया था. वहां वह अपने दोस्तों के साथ डैम में स्नान करने लगा. शाबित के सारे दोस्त स्नान कर पानी से बाहर निकल गये, लेकिन शाबित कहीं नहीं दिखा. उसे पानी में नहीं देखकर दास्त शोर मचाने लगे. शोर सुनकर आसपास के ग्रामीण डैम के पास पहुंचे.

युवक का शव बरामद

कटोरिया गांव से सैकड़ों लोग कोझी डैम में शाबित की खोजबीन करने लगे. काफी देर तक शाबित का कहीं पता नहीं चला. इधर, परिजनों ने घटना की सूचना अमरपुर थाने में दी. सूचना मिलने पर अमरपुर थानाध्यक्ष विनोद कुमार पुलिस बल के साथ कोझी डैम पहुंच गये. इसके बाद गोताखोर ने शव की तलाश शुरू कर दी. कड़ी मशक्कत के बाद कोझी डैम के पूर्वी कैनाल के फाटक के पास से शाबित का शव बरामद किया गया. जिस जगह शव मिला है उस जगह करीब बीस फीट गहरा गड्ढा है.

नाना के घर रहता था साबित

ग्रामीणों ने बताया कि पांच वर्ष की उम्र में शाबित की मां की मौत हो गई थी. मां की मृत्यु के कुछ माह के बाद ही उसके पिता अफरोज की भी मौत हो गई थी. मां-बाप की मौत के बाद शाबित और उसकी बहन की परवरिश कटोरिया गांव में रहने वाले उसके नाना अख्तर अली ने की. शाबित नागपुर में रहकर दर्जी का काम करता था. पंद्रह दिन पूर्व ही शाबित बकरीद मनाने के लिए कटोरिया गांव अपने नाना के घर आया था. मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष ने बताया कि गोताखोर की मदद से गहरे पानी से शव बरामद कर लिया गया है. शव का पंचनामा करते हुए पुलिस अभिरक्षा में शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version