Biharsharif : झोला छाप डॉक्टर की लापरवाही से युवक की मौत, क्लिनिक संचालक के विरुद्ध मामला दर्ज

Biharsharif : बिहारशरीफ के नूरसराय थाना क्षेत्र के सुंदरबिगहा गांव में एक झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से युवक की जान चली गई.

By Prashant Tiwari | October 25, 2024 8:13 PM
an image

Biharsharif : बिहारशरीफ के नूरसराय थाना क्षेत्र के सुंदरबिगहा गांव में एक झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से युवक की जान चली गई. मृतक नूरसराय थाना क्षेत्र के गोडीहा गांव निवासी स्वर्गीय अशोक राम का 44 वर्षीय पुत्र बबलू राम है. वह बाजार में रहकर रद्दी बोरा खरीद बिक्री का काम करता था.

गुरुवार शाम बिगड़ी थी युवक की मौत

परिजनों ने बताया कि गुरुवार की शाम बुखार ज्यादा होने पर राकेश कुमार पिंटू के क्लीनिक पर ले गए थे. वहां पर इलाज की गारंटी लेकर राकेश ने उसे इंजेक्शन दिया. इंजेक्शन देने के 10 मिनट बाद उसकी तबियत और बिगड़ गई. इसके बाद उसने उसे बाहर निकाल कर क्लीनिक में ताला लगाकर फरार हो गया. वहां से परिजन उसे नूरसराय अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

क्लिनिक संचालक के विरुद्ध मामला दर्ज

नूरसराय थानाध्यक्ष रजनीश कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम किराए के परिजनों के हवाले कर दिया गया है.पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल सकेगा. क्लिनिक संचालक के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है. वह गांव छोड़कर फरार हो गया है उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

इसे भी पढ़ें : ‘लालू यादव का पूरा राजनीतिक जीवन भ्रष्टाचार में डूबा’, उन्हें मिलना चाहिए भारत लूट रत्न : सम्राट चौधरी

Exit mobile version