गया में घने कोहरे के कारण पलटा तेज रफ्तार ट्रैक्टर, युवक की मौत, कैमूर में कार-बाइक की टक्कर में दो घायल
गया में अनियंत्रित होकर एक ट्रैक्टर पलट गया. जिससे एक युवक की मौत हो गयी. यह घटना रविवार की है. मृतक युवक की पहचान राहुल कुमार महकार थाना क्षेत्र के खुखरी टोला कटारी निवासी रामाधार शर्मा के पुत्र के रूप में हुई.
गया. गया जिले के महकार थाना क्षेत्र के कुड़वा-आदमपुर मुख्य पथ पर अनियंत्रित होकर एक ट्रैक्टर पलट गया. इस सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गयी. यह घटना रविवार की है. मृतक युवक की पहचान राहुल कुमार महकार थाना क्षेत्र के खुखरी टोला कटारी निवासी रामाधार शर्मा के पुत्र के रूप में हुई. बताया जा रहा है कि युवक अपनी ससुराल जहानाबाद जिले के सदर थाना क्षेत्र के ढोगरा गांव से ट्रैक्टर लेकर निकला था. घने कुहासे के कारण सड़क नहीं दिखाई दी, जिससे यह हादसा हो गया. मामले की सूचना मिलने पर महकार थाना प्रभारी विमल कुमार ने दल-बल के साथ पहुंचकर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
कार-बाइक की टक्कर में दो लोग घायल
कैमूर जिले के भगवानपुर -भभुआ पथ अंतर्गत पढ़ौती गांव के मुख्य द्वार के सामने रविवार की शाम करीब तीन बजे एक कार और बाइक की आमने-सामने से जोरदार टक्कर हो गयी. इस घटना में बाइक सवार घायल हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार के फ्रंट सीट पर चालक की बगल में बैठी एक किशोरी के भी घायल होने की बात सामने आया है. घायल युवक भगवानपुर गांव निवासी काशी खत्री का 18 वर्षीय पुत्र विवेक खत्री बताया गया है. जबकि, कार में बैठी घायल किशोरी अज्ञात बतायी जा रही है. इस घटना के बाद राहगीरों की मदद से घायल युवक को जिला मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों द्वारा उसका फर्स्ट ट्रीटमेंट करने के उपरांत उसके गंभीर स्थिति को देख हायर सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया गया.
Also Read: Patna: वारंटी को पकड़ने गए दारोगा की जमकर पिटाई, पुलिस महकमे में मची खलबली!, जांच के लिए बनी विशेष टीम
दोनों घायलों की हालत गंभीर
घटना के संबंध में पता चला है कि कार भगवानपुर की ओर से भभुआ की ओर काफी तेज रफ्तार में जा रही थी, वहीं इसके ठीक उल्टी दिशा से बाइक सवार अपने घर लौट रहा था, तभी यह हादसा अचानक हो गया. इधर, इसकी सूचना मिलने के बाद घायल युवक के परिजनों के साथ उसके आस पड़ोस में भी अफरा-तफरी मच गयी. घर में रोने बिलखने की आवाजें गूंजने लगीं. प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो यह दुर्घटना इतनी भयावह थी कि इस घटना को देख आसपास के लोगों के रोंगटे खड़े हो गये. बताया जाता है कि कार और बाइक की टक्कर से बाइक सवार उछल कर कार के फ्रंट शीशे पर गिर गया, जिससे कार का शीशा चकनाचूर हो गया.