Loading election data...

बक्सर में डेंगू से युवक की मौत, चिकित्सा प्रभारी का चल रहा इलाज, स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट

बक्सर में डेंगू से युवक की मौत हो गयी है. वहीं, चिकित्सा प्रभारी का इलाज चल रहा है. डेंगू बीमारी का कहर लोगों में काफी चर्चा का विषय बना हुआ है. डेंगू से लोग काफी सहमे हुए हैं. इधर, बीमारी की चर्चा होते ही स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट हो गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 12, 2022 4:13 PM

बक्सर जिले के राजपुर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में डेंगू का कहर शुरू हो गया है. जिस बीमारी की चपेट में आने से मंगराव पंचायत के उतड़ी गांव के युवक दीपक कुमार पिता अंगद सिंह उम्र 24 वर्ष व तियरा गांव के युवक गोपाल राय पिता दीनानाथ राय उम्र 28 वर्ष की मौत हो गयी है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजपुर के चिकित्सा प्रभारी डॉ अशोक कुमार भी डेंगू की चपेट में आ गये हैं. जिनका इलाज पटना में चल रहा है. इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि गोपाल राय पिछले कई महीनों से दिल्ली में रहकर काम करते थे. वही बीमारी की चपेट में आने से सफदरजंग अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. जहां सोमवार की देर शाम उनकी मौत हो गयी.

स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट

वही उतड़ी गांव के युवक दीपक कुमार पिछले एक सप्ताह से बीमार चल रहे थे. जिसका इलाज स्थानीय स्तर पर चल रहा था. जिसकी सोमवार को मौत हो गयी. मौत की खबर से गांव में पूरी तरह से मातमी सन्नाटा है. यह दुर्भाग्य ही कहा जायेगा इन दोनों युवकों की शादी विगत एक वर्ष पूर्व हुई थी. जिसमें दीपक कुमार का एक आठ माह का पुत्र है. इनके सदमे से पूरे परिवार के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. डेंगू बीमारी के कहर लोगों में काफी चर्चा का विषय बना हुआ है. लोग काफी सहमे हुए हैं. इधर, बीमारी की चर्चा होते ही स्वास्थ्य विभाग भी पूरी तरह से अलर्ट हो गया है.

लोगों को दी जा रही सलाह

जिलाधिकारी के निर्देश पर डेंगू जैसी खतरनाक बीमारी से बचाव के लिए पंचायत स्तरीय सभी स्वास्थ्य कर्मियों को जानकारी देते हुए ग्रामीणों को जागरूक करने का सलाह दी जा रही है. आमजनों के लिए यह संदेश जारी किया गया है. जिसमें बताया गया है कि डेंगू जैसी बीमारी से बचाव के लिए लोग दिन में भी मच्छरदानी का उपयोग करें. जमे हुए पानी पर मिट्टी का तेल डालें. टूटे-फूटे बर्तन अथवा किसी जगह पर जलजमाव ना होने दें. बुखार होने पर Paracetamol दवा का उपयोग करें. इसके साथ ही तुरंत किसी डॉक्टर से जांच कराये.

Next Article

Exit mobile version