बिहार के जमुई और लखीसराय में ट्रेन से गिरे युवक, एक की मौत, दूसरा गंभीर

बिहार के जमुई और लखीयराय में दो अलग-अलग ट्रेनों से दो युवकों के गिरने की खबर है. जमुई में ट्रेन से गिरकर युवक की जहां मौत हो गयी, वहीं लखीयराय में ट्रेन से गिरे युवक की हालत गंभीर बतायी जा रही है.

By Ashish Jha | August 6, 2023 5:01 PM

पटना. बिहार के जमुई और लखीयराय में दो अलग-अलग ट्रेनों से दो युवकों के गिरने की खबर है. जमुई में ट्रेन से गिरकर युवक की जहां मौत हो गयी, वहीं लखीयराय में ट्रेन से गिरे युवक की हालत गंभीर बतायी जा रही है. जमुई से मिली सूचना के अनुसार दिल्ली से मजदूरी कर घर लौट रहे युवक की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई. मृतक की पहचान बांका जिला के कटोरिया थाना अंतर्गत जगदीडीह टोला चरका पत्थर गांव निवासी 29 वर्षीय विनोद बेसरा के रूप में हुई है. विनोद दिल्ली में रहकर मजदूरी करता था, जो दिल्ली से अपने घर लौट रहा था, लेकिन देर शाम क्यूल जसीडीह रेलखंड के नरगंजो हॉल्ट से एक किलोमीटर आगे ट्रेन से गिरकर बुरी तरह से घायल हो गया.

आधार कार्ड के माध्यम से की गई पहचान

मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को रेफरल अस्पताल झाझा में भर्ती कराया, लेकिन इलाज के दौरान विनोद की मौत हो गई. मृतक की पहचान उसके पैकेट में रखे आधार कार्ड के माध्यम से की गई है. घटना की जानकारी उनके परिजनों को दी गई है. झाझा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है. युवक ट्रेन से कैसे गिरा? इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है. झाझा थानाध्यक्ष राजेश शरण ने बताया कि डायल 112 की टीम को सूचना मिली कि ट्रेन से गिरकर एक युवक घायल हो गया है. सूचना के बाद 112 की पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल झाझा लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई है. मृतक की पहचान बांका जिला निवासी के रूप में की गयी है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.

Also Read: लालू यादव ने गले लगाकर किया राहुल गांधी का स्वागत, अपने हाथों से बनाकर खिलाया बिहारी मटन, देखें तस्वीरें

रेल पुलिस ने कराया रेफरल अस्पताल में भर्ती

इधर लखीसराय से आ रही सूचना के अनुसार बड़हिया के किऊल-मोकामा रेलखंड के डुमरी हॉल्ट के समीप अप लाइन में धनबाद पटना एक्सप्रेस ट्रेन से गिरकर एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के सूचना मिलने के बाद पहुंची रेल पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से घायल युवक को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बड़हिया में भर्ती कराया. जहां से बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया. घायल युवक कि पहचान समस्तीपुर जिले के हथौड़ी कोठी थाना क्षेत्र के शिवराम गांव निवासी सुलेन पासवान के 23 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार के रूप में किया गया.

गुटखा फेंकने के क्रम में गिरा युवक

जानकारी के अनुसार घायल युवक अपने दो साथी सोनू व रामचंद्र के साथ सिकंदराबाद से वापस घर जा रहा था. घायल युवक सिकंदराबाद से जसीडीह किसी अन्य ट्रेन से आया था. जसीडीह से हथिदह के लिए धनबाद पटना एक्सप्रेस ट्रेन चढ़ा था. इसी क्रम बड़हिया के डुमरी होल्ट से समीप ट्रेन के गेट से गुटखा फेंकने के क्रम वो पोल से टक्कर लगने के बाद ट्रेन से नीचे गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया. ट्रेन से गिरने के बाद अन्य दो साथी बड़हिया स्टेशन पर ट्रेन रुकने के बाद ट्रेन से उतर कर वापस घटना स्थल पर पहुंचे.

Also Read: दरभंगा एयरपोर्ट के निर्माण में अब किस बात की देरी, बोले संजय झा- दरभंगा में एम्स बनकर रहेगा

पटना पीएमसीएच रेफर

स्थानीय ग्रामीणों व रेल पुलिस के सहयोग से घायल युवक को इलाज के लिए बड़हिया रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर किया गया. घटना की सूचना मिलने के बाद चानन थाना में कार्यरत प्राइवेट चालक रहे उसके भाई सोनू कुमार अस्पताल पहुंच कर बेहतर इलाज के लिए पटना ले गये. जानकारी के अनुसार घायल युवक कर्नाटक में रहकर मजदूरी करता था. जहां से वापस घर आ रहा था.

Next Article

Exit mobile version