14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बांका के अमरपुर में युवक को गोलियों से भूना, जांच में जुटी पुलिस

बांका जिले में रविवार को दिनदहाड़े एक युवक को गोलियों भून डाला गया. अपराधी बाइक से पीछा करते हुए आये और युवक पर फायरिंग करने लगे. गोली लगते ही युवक की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया.

बांका. बांका जिले में रविवार को दिनदहाड़े एक युवक को गोलियों भून डाला गया. अपराधी बाइक से पीछा करते हुए आये और युवक पर फायरिंग करने लगे. गोली लगते ही युवक की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. घटना जिले के अमरपुर स्थित कुशमाहा गांव की है. घटना के बाद परिजनों में आक्रोश है. मृतक की पहचान भागलपुर जिले के शाहकुंड थाना क्षेत्र के रसुल्ला गांव निवासी मु राजा के रूप में हुई है. राजा का आपराधिक रिकॉर्ड रहा है. राजा के खिलाफ बांका के अमरपुर, भागलपुर के शाहकुंड, सजौर सहित आसपास के अन्य थाने में एक दर्जन से अधिक आपराधिक मामला दर्ज है.

तबाड़तोड़ बरसा दी गोलियां

घटना के संबंध में बताया जाता है कि कुशमाहा गांव के समीप सीमोता बहियार में गोली की आवाज सुनाई दी. लोगों ने देखा कि बाइक सवार एक युवक का एक अपराधी पीछा कर रहा था. कुशमाहा गांव के भैरो शर्मा के आम के बगीचा में तबाड़तोड़ गोलियां बरसा दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. हत्या के बाद अपराधी बाइक से किरणपुर मोड़ की ओर फरार हो गया.

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस

घटना की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष बिनोद कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जाजया लिया. पुलिस द्वारा शव का पंचनामा कर ऑटो से अमरपुर लाने के क्रम में मृतक के स्वजन ने किरणपुर मोड़ चौक पर सड़क जाम कर दिया. मौके पर शाहकुंड थाने की पुलिस भी पहुंची और आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत की और जाम हटाकर आगे बढ़े. हालांकि, दौना मोड़ पर लोगों ने फिर से सड़क जाम कर दिया है. पुलिस आक्रोशित लोगों को समझाने में लगी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें