Bihar Crime: रंगदारी में गेहूं का बोझा नहीं देने पर युवक की हत्या, ग्रामीणों ने आरोपी के घर में लगायी आग
घटना के विरोध में परिजनों ने शव का बिना पोस्टमार्टम कराये ही सदर अस्पताल से लेकर घर चले गये और सिंघिया गांव के समीप एनएच-80 पर रखकर परिजनों ने सड़क जाम कर दिया. वहीं आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपित के घर पहुंचकर आग लगा दी.
मुंगेर मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर सफिया सराय ओपी क्षेत्र के सिंघिया बहियार में मंगलवार को गेहूं फसल की तैयारी करवा रहे 20 वर्षीय छात्र सुमन कुमार की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक सिघिंया बागीचा टोला निवासी अरविंद यादव का पुत्र था. इससे अपराधियों ने रंगदारी में पाल (गेहूं का बोझा) मांगा था. नहीं देने पर उसकी हत्या कर दी गयी.
ग्रामीणों ने आरोपी के घर में लगायी आग
घटना के विरोध में परिजनों ने शव का बिना पोस्टमार्टम कराये ही सदर अस्पताल से लेकर घर चले गये और सिंघिया गांव के समीप एनएच-80 पर रखकर परिजनों ने सड़क जाम कर दिया. वहीं आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपित के घर पहुंचकर आग लगा दी. इसकी सूचना पर मिलने तत्काल वहां पुलिस पहुंची. आक्रोशित लोगों ने वहां से पुलिस को खदेड़ दिया.
गेहूं की फसल तैयार करवा रहा था युवक
बताया जाता है कि सिंघिया बगीचा टोला निवासी अरविंद यादव का पुत्र सुमन कुमार कोशी कॉलेज खगड़िया में बीए पार्ट वन का छात्र था जो पिता के बुलावे पर गेहूं फसल तैयारी करने के लिए घर आया था. वह घर से लगभग दो किलोमीटर दूर सिंघिया बहियार में खम्हार पर मजदूरों के साथ गेहूं फसल की तैयारी करवा रहा था. तभी घोड़े पर दियारा क्षेत्र का कुख्यात सिंघिया इंग्लिश निवासी रूपेश यादव वहां पहुंचा और सुमन से रंगदारी के रूप में पाल (गेहूं का बोझा) मांगा. सुमन ने कहा कि पापा को आने दें वही आपको पाल दे देंगे. इसी बात पर दोनों में कहासुनी हुई और रुपेश यादव ने कमर से पिस्तौल निकाल कर सुमन के सिर में गोली मार दी.
एनएच-80 किया जाम
गोली की आवाज पर बगल खेत में काम कर रहे उसके पिता एवं भाई दौड़ कर आया और ट्रैक्टर पर सुमन को लाद कर गांव पहुंचा, जहां से चार चक्का वाहन से मुंगेर सदर अस्पताल इलाज के लिए लाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया और वे आक्रोशित हो गये. सचूना पर सफियाराय ओपी और कोतवाली पुलिस पहुंची, लेकिन परिजन इतने आक्रोशित थे कि पुलिस का विरोध करते हुए शव को लेकर गांव चले गये. इसके बाद शव को सड़क पर रखकर अपराधी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एनएच-80 को जाम कर दिया. देर शाम पुलिस के समझाने पर जाम को हटाया गया.
Also Read: इतिहास से छेड़छाड़ खतरनाक, NCERT की किताबों से मुगलकालीन अध्याय हटाना साजिश, जदयू के निशाने पर केंद्र
कहते हैं पुलिस अधीक्षक
पुलिस अधीक्षक जगुनाथरेड्डी जलारेड्डी ने बताया कि अपराधी ने गोली मार सुमन कुमार नामक युवक की हत्या कर दी है. पुलिस परिजनों के बताये अपराधी रुपेश यादव की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है