Loading election data...

Bihar News: मनेर में गला रेत कर युवक की हत्या, दानापुर में डिवाइडर से टकरायी कार, छात्र की मौत

मनेर थाना क्षेत्र के बलुआ गांव स्थित सड़क के किनारे युवक का शव मिला. घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. इस घटना को लेकर परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है. वहीं सूचना पर पुलिस पहुंच मामले की जांच में जुटी हुई है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 29, 2022 8:45 AM

बिहार की राजधानी पटना के मनेर में गला रेत कर युवक की हत्या कर दी गयी है. मनेर थाना क्षेत्र के बलुआ गांव स्थित सड़क के किनारे युवक का शव मिला. घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. बताया जाता है कि बलुआ गांव निवासी कृष्णा पासवान का पुत्र सदानंद कुमार बीती रात गुरुवार को अपने घर से सराय किसी समारोह में शामिल होने के लिए गया था. देर रात तक वापस अपने घर नहीं लौटा. सुबह शुक्रवार को बलुआ गांव के बाहर सड़क पर युवक का गला रेता हुआ शव ग्रामीणों ने देखा, जिसके बाद इस घटना की जानकारी पूरे गांव में फैल गयी. इस घटना को लेकर परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है. वहीं सूचना पर पुलिस पहुंच मामले की जांच में जुटी हुई है.

कार डिवाइडर से टकरायी, छात्र की मौत

दानापुर की ओर से आ रही स्विफ्ट डिजायर कार राजाबाजार फ्लाइओवर पर अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरायी और उछल कर दूसरे फ्लैंक में जा रही होंडा डब्ल्यूआर कार में टक्कर मार दी. इस घटना में स्विफ्ट डिजायर कार में सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. इसमें एक 20 वर्षीय प्लस टू के छात्र आयुष कुमार की इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के क्रम में मौत हो गयी. जबकि आयुष का भाई शुभ कुमार और आयुष का दोस्त अंकित कुमार घायल हो गये.

आयुष के पिता का नाम दीपक कुमार है और यह शाहपुर थाने के मुबारकपुर चांदमारी का रहने वाला था. दीपक कुमार निजी वाहन के चालक हैं. स्विफ्ट डिजायर कार अंकित के पिता मल्लिक यादव के नाम पर है. दूसरी कार होंडा डब्ल्यूआर रूपसपुर निवासी सौरभ कुमार की है. इधर, पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया है. घटना के कारण यातायात भी बाधित हुआ था. गांधी मैदान ट्रैफिक थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने आयुष के मौत होने की पुष्टि की.

Next Article

Exit mobile version