12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेगूसराय में पत्थर के कूचकर युवक की हत्या, बगीचे से मिला खून से सना शव

शव एकमा थाना क्षेत्र निवासी कृष्णा रस्तोगी के 23 वर्षीया बेटे दीपक रस्तोगी उर्फ विक्की रस्तोगी का बताया जा रहा है. विक्की आंशिक रूप से विक्षिप्त था. फिलहाल पुलिस हत्या के कारणों को खंगालने में जुट गयी है.

बेगूसराय. बेगूसराय में हत्या का एक मामला समाने आया है. यहां एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गयी है. हत्या की यह घटना बलिया थाना क्षेत्र स्थित मसूरचक ईदगाह के पास रेड लाइट एरिया में हुई है. मंगलवार की सुबह सड़क किनारे स्थित बगीचे से खून से सना युवक शव का बरामद हुआ है. युवक की पहचान छिपाने के लिए उसका चेहरा बुरी तरह से कूचल दिया गया है, लेकिन मृतक की पहचान हो गयी है. शव एकमा थाना क्षेत्र निवासी कृष्णा रस्तोगी के 23 वर्षीया बेटे दीपक रस्तोगी उर्फ विक्की रस्तोगी का बताया जा रहा है. विक्की आंशिक रूप से विक्षिप्त था. फिलहाल पुलिस हत्या के कारणों को खंगालने में जुट गयी है.

नाना के घर घूमने आया था

घटना के संबंध में बताया जाता है कि मंगलवार की सुबह जब इलाके के लोग बगीचे की तरफ गये तो वहां सड़क किनारे गड्ढे में युवक का शव देखा. देखते ही देखते घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गयी. लोगों ने घटना की जानकारी तत्काल स्थानीय थाने को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. विक्की अपने परिवार में अकेला था. वो कुछ दिन पहले ही अपने घर एकमा से गोविंद भवन, बलिया बाजार अपने नाना जोगी रस्तोगी के यहां घूमने आया था.

दहशत का माहौल

पुलिस का कहना है कि बेगूसराय में अज्ञात अपराधियों ने एक युवक की निर्मम हत्या कर दी. शव को देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि जैसे अपराधियों ने युवक की हत्या मुंह कुचल कर की है. ऐसा मृतक की पहचान छिपाने की कोशिश की गयी है, ताकि हत्यारे पुलिस गिरफ्त में नहीं आ सके. इन सभी तथ्यों को ध्यान में रखते हुए स्थानीय पुलिस घटना की जांच में जुट गयी है. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें