12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

औरंगाबाद में मोबाइल गेम को लेकर हुआ विवाद, युवक की चाकू गोदकर हत्या, चार दोस्तों पर आरोप

औरंगाबाद के टंडवा थाना क्षेत्र के महुअरी गांव में एक दर्दनाक मामला सामने आया है. यहां ऑनलाइन गेम में अपने जीत के पैसे लेने के गये युवक की दोस्तों के साथ हुए विवाद में मंगलवार की देर रात चाकू से गोद कर उसकी हत्या कर दी गयी. मृतक गांव के ही उमेश राम के बेटे संदीप कुमार बताया जा रहा है.

औरंगाबाद. औरंगाबाद के टंडवा थाना क्षेत्र के महुअरी गांव में एक दर्दनाक मामला सामने आया है. यहां ऑनलाइन गेम में अपने जीत के पैसे लेने के गये युवक की दोस्तों के साथ हुए विवाद में मंगलवार की देर रात चाकू से गोद कर उसकी हत्या कर दी गयी. मृतक गांव के ही उमेश राम के बेटे संदीप कुमार बताया जा रहा है.

पैसे के विवाद में हुई हत्या

जानकारी के अनुसार जब युवक जीते हुए पैसे लेने गया, तो दोस्तों के साथ उसका विवाद हो गया. यह विवाद इतना भयावह हो गया कि मंगलवार की देर रात चाकू गोदकर उसे मौत के घाट उतार दिया गया.

चार दोस्तों पर आरोप

हत्या का आरोप युवक के साथ रहने वाले चार दोस्तों पर ही लगाया गया है. हालांकि इस हत्या में कौन-कौन युवक शामिल थे, इसकी जानकारी परिजन नहीं दे सके हैं. मामले के उद्भेदन एवं इस हत्याकांड में शामिल लोगों की गिरफ्तारी की मांग परिजनों ने पुलिस से की है.

मोबाइल पर ऑनलाइन गेम खेला करता था संदीप

संदीप अपने दोस्तों के साथ काफी दिनों से मोबाइल पर ऑनलाइन गेम खेला करता था. हर-हर गेम पर उसकी अच्छी खासी पकड़ हो गई थी. जिसको लेकर उसके मित्र मंडली के लोग भी उसके द्वारा कही बातों को मानते थे और जिस गेम में पैसा लगाने की बात वह कहता था उसमें पैसा लगा दिया करते थे. उसने गेम में पैसे लगाए और जीत हासिल की.

चाकू गोद कर हुई हत्या

इसी दौरान एक गेम में संदीप ने अपने एक मित्र को पैसा लगाने के लिए दिया था और वह उसमें जीत भी गया, लेकिन जब जीत के पैसे लेने वह अपने मित्रों के पास गया.तो वहां इसी बात को लेकर सभी में आपस में उलझ पड़े. उस वक्त मामला शांत हो गया और सभी अपने अपने घर चले गए, लेकिन मंगलवार की रात मृतक के मित्रों ने उसे घर से बुलाकर बाहर ले गए और चाकू से गोद गोद कर हत्या कर दी.

पुलिस कर रही जांच

हत्या की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने इसकी जानकारी टंडवा थाना पुलिस को दी और पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बुधवार औरंगाबाद लाया है. इधर पुलिस ने परिजनों के द्वारा दिए गए बयान पर जांच की कार्रवाई शुरू कर दी है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें