छपरा में कार सर्विस सेंटर में घुसकर उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी के युवा नेता को मारी गोली, पटना रेफर
पटना फ़ोरलेन बायपास पर गड़खा थाना क्षेत्र के मेहिया ओवरब्रिज के पास रविवार की सुबह अपराधियों ने दिनदहाड़े उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी रालोजद के छात्र नेता को गोली मार दी. गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हुए छात्र नेता की पहचान उत्सव कुमार सिंह के रूप में हुई है.
छपरा. पटना फ़ोरलेन बायपास पर गड़खा थाना क्षेत्र के मेहिया ओवरब्रिज के पास रविवार की सुबह अपराधियों ने दिनदहाड़े उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी रालोजद के छात्र नेता को गोली मार दी. गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हुए छात्र नेता की पहचान उत्सव कुमार सिंह के रूप में हुई है. उत्सव सिंह को इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल ले जाया गया. प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों नेउसे पीएमसीएच रेफ़र कर दिया. उत्सव सिंह के गले और पेट में गोली लगी है और उसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है.
सर्विसिंग सेंटर के अंदर घुसकर मारी गोली
गड़खा थाना क्षेत्र के फोरलेन मेहिया पुल के नीचे कार की सर्विसिंग करा रहे युवक को अपराधियों ने सर्विसिंग सेंटर के अंदर घुसकर गोली मार दी. गोली लगने के बाद सभी अपराधी मौके से फरार हो गये. वहीं, घायल को स्थानीय लोग इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर आये, जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ मेराज आलम ने गंभीर स्थिति को देखते हुए पटना रेफर कर दिया. घायल गड़खा थाना क्षेत्र के भैंसमारा गांव निवासी स्वर्गीय बृजेश सिंह का पुत्र उत्सव सिंह बताया जाता है. इस बीच,आरएलजेडी नेछात्र नेता उत्सव सिंह पर हुए जानलेवा हमलेको लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव सेइस्तीफे की मांग की है.
कार की वॉशिंग कराने के लिए आया था युवक
जानकारी के अनुसार युवक रविवार की सुबह ही अपनी कार की वॉशिंग कराने के लिए सैनिक सर्विसिंग सेंटर पर आया था. इसके बाद अपराधी भी कुछ ही मिनट बाद वहां पहुंच गये. उसके बाद दो अपराधी मोटरसाइकिल पर ही बैठे रहे, जबकि दो अपराधी उत्सव के समीप जाकर अंधाधुंध फायरिंग करने लगे. कुल पांच राउंड फायरिंग की, जिसमें दो गोली उत्सव को लगी. जबकि, एक गोली पास में रखी पानी की टंकी में जा लगी.
मरने की पुष्टि होने पर गये अपराधी
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अपराधियों ने गोली मारने के बाद उत्सव के शरीर को हिलाकर देखा कि जिंदा है या मर गया. इसके बाद ही अपराधी वहां से भाग गये. वहीं, उत्सव जमीन की खरीद-बिक्री का भी काम करता था. वहीं, लोगों ने बताया कि उसके पिता की हत्या के बाद उसे अंगरक्षक भी मुहैया कराया गया था. हालांकि घटना के दिन उसके साथ कोई भी मौजूद नहीं था.
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
घटना की जानकारी मिलते ही गड़खा थानाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह दलबल के साथ सदर अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने घटना के संदर्भ में जानकारी प्राप्त की. इसके बाद उन्होंने घटनास्थल पर पहुंच कर जानकारी प्राप्त की. पुलिस ने घटनास्थल से तीन खोखे को बरामद किया है. साथ ही घटनास्थल के आसपास की दुकानों में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी पुलिस खंगाल रही है. हालांकि देर शाम तक कहीं से भी कोई सफलता हाथ नहीं लगी.
फोरलेन पर आये दिन होती हैं वारदातें
विदित हो कि मुफस्सिल थाना व गड़खा थाना के अंतर्गत आने वाले फोरलेन शुरू से ही अपराधियों के लिए सेफ जोन माना जाता है. आये दिन अपराधी यहां से कई घटनाओं को अंजाम देकर बड़े ही आराम से फरार हो जाते हैं. हालांकि इन क्षेत्रों में पुलिस की गश्ती नियमित रूप से जरूर लगायी जाती है. लेकिन, इसके बावजूद भी अपराधी इतने बेखौफ हैं कि आये दिन हत्या व लूट की घटना को अंजाम दे रहे हैं. छह माह पूर्व ही अपराधियों ने इसी क्षेत्र में वाटर पार्क के मलिक को भी गोली मार दी थी. साथ ही तीन माह पूर्व शिक्षिका से अपराधियों ने लूट की कोशिश की थी, जिसमें शिक्षिका गंभीर रूप से घायल हो गयी थी.
दो की संख्या में थे अपराधी
स्थानीय लोगों ने बताया है कि वारदात को अंजाम देने पहुंचे अपराधियों की संख्या दो थी, जो एक बाइक पर सवार होकर पहुंचे थे. घटनास्थल के पास वे बाइक से उतरे और फायरिंग शुरू कर दी. उत्सव को संभलने का भी मौका नहीं मिला. गोली लगते ही उत्सव जमीन पर गिर पड़ा. अपराधी उत्सव सिंह को मरा समझ कर आसानी से फरार हो गये. उत्सव सिंह की गांव के पास ही चिमनी है. इसके अलावा कुछ लोगों का कहना हैकि वह जमीन के कारोबार से भी जुड़ा है. अंदेशा है कि दुश्मनी की वजह से किसी नेवारदात को अंजाम दिया हो. घटना के सही कारणों का अभी पता नहीं चल सका है. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.
बाउंसर और बॉडीगार्ड लेकर चलता था उत्सव
उत्सव हमेशा बाउंसर और बॉडीगार्ड लेकर चलता था. वह कभी भी अकेले नहीं चलता था. हालांकि यह पता नहीं चल सका है कि वारदात के समय वह अकेले था या उसके बाउंसर या बॉडीगार्ड उसके साथ थे. वैसे कुछ लोगों का कहना है कि वह अकेले ही था. अगर उसके गार्ड और बाउंसर साथ होते तो अपराधी वारदात को अंजाम नहीं दे पाते.
जल्द हो गिरफ्तारी: उपेंद्र कुशवाहा
वहीं आरएलजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा नेपार्टी के युवा नेता उत्सव सिंह पर गोली चलानेवाले अपराधियों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की. पार्टी के प्रदेश महासचिव व प्रवक्ता रामपुकार सिन्हा ने बताया कि घायल उत्सव सिंह का इलाज पटना में चल रहा है. अभी वह अपने जीवन को बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार विपक्ष की आवाज को दबाना चाहती है. वहीं, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व विधायक रमेश सिंह कुशवाहा एवं युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु पटेल ने बिहार के मुख्यमंत्री एवं उप मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग की.